नालंदा से एक बड़ी खबर आ रही है जहां जिले के नालंदा थाना क्षेत्र के खंधा में शौच करने गई एक महिला सिलाव थाना क्षेत्र के नियामतनगर गांव निवासी टुन्नी चौधरी की 40 वर्षीया पत्नी सरिता देवी की हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे कई पेंच सामने आ रहे हैं। कहीं यह भी बताया जा रहा है कि पैसे के लेन देन में हत्या हुई है वहीं दुष्कर्म की आशंका भी दबी जुबान में ग्रामीण बता रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, बीती रात शौच के लिए घर से निकली सरिता देवी की सुबह लाश मिली है। उसकी गला रेत हत्या कर देने का मामला सामने आया है, जहां उसकी लाश खेत में पड़ी मिली है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं, मृतका सरिता देवी की बेटी का कहना है कि कुछ दिन पूर्व उसके पिता टुन्नी चौधरी ने 5 डिसमिल जमीन बेचा था। जिसके रुपए गांव के हीं एक व्यक्ति के पास रखने के लिए दिया था। जब उसकी मां पैसे मांगने जाती थी तो टालमटोल कर गाली गलौज कर उसे भगा दिया जाता था।
परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि उसे खुन्नस में बदमाशों ने जब सरिता देवी शौच के लिए खेतों की ओर गई तो उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई। फिलहाल हत्या के कारणों पर सस्पेंस बरकरार है। हत्या के बाद परिजनों की चित्कार गांव में गूंज रही है।



