औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सदोसराय कोइरी बिगहा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर कोइरी बिगहा गांव निवासी देवराज मेहता के पुत्र विकास कुमार की मौत हो गयी, जबकि साथ में रहे दो अन्य किशोर रविंद प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार और दुधेश्वर मेहता के पुत्र अनिल कुमार झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है।
जानकारी के अनुसार गांव के बाहर सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ था। तीनों किशोर अपने घर से निकलकर एक साथ हुए और फिर वे घूमने के लिए बधार की ओर जा रहे थे। वहां खेत में बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था जिसमें करंट दौड़ रहा था। किसी तरह तीनों उस तार की चपेट में आ गये और झुलसकर उसी जगह पर अचेत हो गये।
मौके पर ही विकास कुमार की मौत हो गयी। आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर जब अचेत हुए किशोरों पर पड़ी तो किसी तरह तार से उन्हें अलग कर ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी। काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गये।
Update — Deshaj Times WhatsApp Channel: अब ब्रेकिंग न्यूज से लेकर बिहार की हर बड़ी खबर—अब तुरंत आपके WhatsApp पर, क्लिक करें
आनन-फानन में दोनों घायल किशोरों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया गया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल से भी उन्हें किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल काम हो गया। सरस्वती पूजा की खुशियां मातम में बदल गयी। इधर जानकारी मिली कि मृतक के परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह संस्कार करा दिया।







