डॉक्टर बनने का सपना लेकर बिहार से राजस्थान के कोटा गए एक छात्र ने पढ़ाई के तनाव में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक छात्र ने फंदे पर जिंदगी को खत्म कर लिया।
पुलिस ने बताया कि बिहार के पटना जिले का रहने वाला नवलेश एक साल पहले कोटा आया था । वह 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। साथ में नीट की तैयारी भी कर रहा था। लैंड मार्क सिटी इलाके में रह रहा था।
जानकारी के अनुसार, सवेरे करीब 10:00 बजे जब वह कोचिंग नहीं आया तो उसके बारे में उसके साथियों ने जांच पड़ताल करने की कोशिश की।
पता चला गया अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ है। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सुसाइड की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील किया। कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है।
इसमें तनाव के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। पुलिस ने घटना के बारे में घरवालों को सूचित किया तो पटना से परिजन रवाना हो गए हैं।
परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर नवलेश की लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी। कोटा में पिछले पांच दिनों के अंदर तीन सुसाइड हुए हैं। तीनों छात्र नीट की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे। बिहार के नवलेश की मौत में उसने सुसाइड नोट में पढ़ाई के तनाव का जिक्र भी किया है।