दीपक कुमार, गायघाट देशज टाइम्स। गायघाट थाना पुलिस एवं बेनीबाद ओपी के द्वारा पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत दूसरा दिन मंगलवार को पुलिस पब्लिक सहयोग को लेकर थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार के द्वारा थाने एवं ओपी क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाया।
उन्होने थाना एवं ओपी क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के गांव में घूम-घूम कर लोगों को नशा से दूर रहने व स्वच्छता का संदेश दिया। ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा लोगों को शराब निर्माण से बचने एवं युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
आमजन तक पहुंच रही है पुलिस
थानाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के डीजीपी ने ऐसे कार्यक्रम को पुलिस दिवस को लेकर आमजन तक पहुंचने की कवायद की है। इस कार्यक्रम का नाम जन-जन की ओर बढ़ते कदम रखा गया है। इससे पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्ता अच्छा होगा। इससे पुलिस को काम करने में आसानी होगी।
अभी भी लोग पुलिस को कुछ भी बताने में डरते हैं
पुलिस के पास पहुचने में अभी भी लोग डरते हैं। इस डर को मन से हटाना होगा। तभी पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्ता अच्छा हो पाएगा। साथ ही पुलिस के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी पब्लिक को दी जाएगी। पब्लिक जो भी पुलिस से अपेक्षा रहेगी उसकी भी जानकारी ली जाएगी। इससे काम करने में और आसानी होगी।