मुख्य बातें: बेनीबाद थाने में ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता मेंशांति समिति की बैठक, शांतिपूर्ण मुहर्रम मनाने का किया गया निर्णय
दीपक कुमार, गायघाट। मुहर्रम को लेकर बेनीबाद ओपी परिसर में रविवार को ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।
इसमें अधिकारियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। मौके पर सर्वसम्मति से मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय किया गया। बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने लोगाें से मुहर्रम के दौरान सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के साथ प्रशासन को पर्याप्त सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि पर्व में खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों पर 107 के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के लिये लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। कहा कि लाइसेंस लेने वाले कमेटी के सदस्यों का आवेदन पर फोटो एवं मोबाइल नंबर के साथ ताजिया जुलूस के लिए रुट मैप अनिवार्य रूप से अंकित होना चाहिए।
इस दौरान डीजे बजाने पर कार्रवाई होंगी। डीजे नहीं बजाया जाएगा। बैठक में अपर थानाध्यक्ष रघुनाथ पासवान, राहुल कुमार, रेहान सेख समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।