दीपक कुमार,गायघाट देशज टाइम्स। जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली द्वारा 20 से 26 फरवरी 2023 के बीच थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव एवं वार्ड में पहुंचकर पुलिस आम लोगों से संपर्क करेगी। पुलिस ने अपील की कि इस मुहिम में जुड़कर अपनी समस्याएं बताएं और सुझाव भी दें।
साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली से भी आम जन को अवगत कराए जाएंगे। वहीं, 27 फरवरी को जन सेवा में राज्य के पुलिसकर्मी ब्लड डोनेट करेंगे, उसे बिहार के सरकारी ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा।गायघाट के प्रभारीथानाध्यक्ष कुंदन कुमार और बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि चार दिनो के लिए अलग-अलग रूट बनाया गया है। ताकी सभी गांवों तक पुलिस पहुंच सके।
हर साल की तरह इस बार भी 27 फरवरी को बिहार पुलिस दिवस मानाया जाएगा। इस बार बिहार पुलिस दिवस आमजन को समर्पित करते हुए इसे जन जन की ओर बढ़ते कदम का नाम दिया गया है। इस अभियान के तहत जन सहभागिता के लिए पुलिस की तरफ से 20 फरवरी से जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई है।
यह रैली थाना क्षेत्र के सभी वार्ड और राज्य के 46 हजार गांवों में पहुंचेगी। गांव में पहुंचकर पुलिसकर्मी सीधे आमजन से मुखातिब होंगे। पुलिस के प्रति लोगों की अपेक्षाओं को समझेंगे और उनकी समस्या सुनेंगे। 27 फरवरी को बिहार पुलिस दिवस के स्वेच्छा से पुलिसकर्मी रक्तदान करेंगे। यह सब डीजीपी आरएस भट्टी के दिशा-निर्देश पर जारी किया गया हैं।
लोगों का विश्वास हासिल करना जरूरी
रैली के माध्यम ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत होने के बाद आमजनों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। कहा कि प्रत्येक साल 27 फरवरी को हम बिहार पुलिस दिवस मनाने हैं। उन्होंने बिहार पुलिस के सभी अधिकारियों और जवानों को पुलिस दिवस पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ अपराधियों को दौड़ाना जरूरी है तो दूसरी तरफ आम जन से जुड़ कर उनका विश्वास प्राप्त करना महत्वपूर्ण है।