back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

रेलवे न्यूज: Darbhanga, Samastipur और Madhubani के शिवभक्त कृपया ध्यान दें…श्रावणी मेले का उठाना चाहते हैं लुत्फ तो इधर से जाइए

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी के शिवभक्त कृपया ध्यान दें। अगर आप श्रावणी मेले का आनंद बाबा की नगरी देवघर में जाकर लेना चाहते हैं और आपको ट्रेनों में आरक्षण की दिक्कत आ रही है या किसी अन्य तरह की परेशानी हो रही है तो आप बुधवार से प्रतिदिन रक्सौल से भागलपुर के बीच समस्तीपुर के रास्ते चलने वाली श्रावणी स्पेशल ट्रेन को चुन सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, श्रावणी मेले में इसबार एक करोड़ शिवभक्तों के पहुंचने का अंदेशा है। भारी भीड़ आज से ही बाबा के चरणों में उमड़ने लगी हैं। ऐसे में, बुधवार से प्रतिदिन रक्सौल से भागलपुर के बीच समस्तीपुर के रास्ते रेलवे ने श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

जानकारी के अनुसार, आज से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को देखते हुए रेलवे मंडल प्रशासन ने समस्तीपुर मंडल के रक्सौल-भागलपुर भाया समस्तीपुर के बीच सावन मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह पांच जुलाई से प्रतिदिन रक्सौल से भागलपुर के बीच समस्तीपुर के रास्ते चलेगी।

जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 05507/05508 रक्सौल से भागलपुर वाया समस्तीपुर होकर चलेगी। रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल और भागलपुर के बीच प्रतिदिन 05 जुलाई से 31 अगस्त तक चलायी जायेगी।

रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 05 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन रक्सौल से सुबह 05.15 बजे खुलेगी। जो उसी दिन 14.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 05 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन भागलपुर से शाम 16.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -