दीपक कुमार। गायघाट, देशज टाइम्स। थाना में नए थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने अपना कार्यभार संभालते ही कई बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। कार्यभार संभालने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध मुक्त गायाघाट के लिए अपराधियों पर नकेल हमारी पहली प्राथमिकता है।
कहा कि अपराध पर पूर्णतः नियंत्रण के साथ ही सरकार के निर्देश का अनुपालन करते हुए शराब बंदी को शतप्रतिशत जमीन पर उतारने का प्रयास होगा। नए थानाध्यक्ष ने शराब के धंधेबाजों व शराबियों को चेताते हुए सख्त लहजे में कहा कि यदि शराब का सेवन करना है या शराब का धंधा करना है, तो गायघाट थाना क्षेत्र से दूर रहें।
अन्यथा पकड़े जाने पर शराबबंदी कानून के तहत सख्ती के साथ पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसना और थाना क्षेत्र में अमन-चैन कायम करना हमारी पहली प्राथमिकता है। थानेदार ने यह भी कहा कि शराब कारोबारी एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि फरार आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।