समस्तीपुर से बड़ी खबर है जहां दो भाइयों के बीच हुई जमीन विवाद में बीच बचाव करने गए किराना व्यवसायी पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड वार्ड संख्या-13 निवासी भरत प्रसाद (Bharat Prasad) की मौत हो गई है। हार्ट अटैक से मौत की वजह बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बताया सोमवार देर रात घरेलू विवाद को लेकर भाइयों के बीच विवाद हो रहा था। विवाद बढ़ ना जाए इसको लेकर किराना व्यवसायी भरत प्रसाद भाइयों को समझाने के लिए गए, लेकिन भाई आपस में उलझ रहे थे। भाइयों को समझाने के दौरान ही व्यवसायी भरत प्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह बेचैनी महसूस करने लगे, जिसके बाद लोगों ने उन्हें आनन-फानन में समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, गांव में शव आते ही परिजन आक्रोशित हो गए।
इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह उचित मुआवजे और दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर पूसा-समस्तीपुर सड़क मार्ग को बांस-बल्ले से जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों को समझाया। हालांकि आक्रोशित लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में पुलिस ने आश्वासन देकर सबको हटाया।