दीपक कुमार, गायघाट। गायघाट स्थानीय प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ली।
चोरों ने मनरेगा कार्यालय के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कंप्यूटर कक्ष में रखें कंप्यूटर सेट, इनवर्टर, प्रिंटर , बैट्री समेत लाखों रुपए मूल्य के उपकरण चुरा लिया।
मामले का पता तब चला जब सुबह लगभग 10:30 बजे कार्यालय के कर्मी अपने कार्यालय पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था साथ ही सारा सामान इधर-उधर बिखरा था। बाद में कर्मियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मनरेगा पीओ मनोज कुमार ने मामले में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। घटना की जानकारी पाकर पुलिस पदाधिकारी मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया। दरअसल प्रखंड कार्यालय परिसर में अंचल गार्ड का पहरा रहता है।
फिर भी चोरों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।चोरों ने थाने से 150 मीटर एवं अंचल गार्ड बैरक से मात्र 50 गज के कम दूरी पर घटना को अंजाम देकर चलते बने और मामले की भनक उन्हें नहीं लगी।
पूरे प्रकरण में थाना और अंचल गार्ड की शिथिलता व लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों को सुरक्षा चिंता सताने लगी है। इधर, थानेदार मोनू कुमार ने कहा कि हर हाल में चोरों का पता लगा उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।