सीवान में बड़ा हादसा हुआ है। मामला महावीरी मेले से जुड़ा है जहां गोरेया कोठी प्रखंड अंतर्गत जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर में महावीरी मेला के दौरान टावर झूला का बेस पिलर झुकने से बड़ा हादसा हुआ है। पढ़िए पूरी खबर
इसी दौरान अफरातफरी का माहौल हो गया, जब महावीरी मेला में अचानक टावर झूला टूटकर गिर गया। लोगों का कहना है कि इस हादसे में लगभग बीस से पचीस लोग घायल हो गये हैं। इसमें चार की हालत गंभीर है।
घटना गोरेयाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर की है। घटना के बाद चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया। कुछ लोग घायलों को निकाल रहे थे तो कई लोग वीडियो बना रहे थे।
बताया जाता है कि इस मेले में टावर झूला भी लगाया गया था। जिस पर लोग झूले का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान झूले का बेस पिलर टूट गया।
इससे झूला दाहिने तरफ झुक गया। झूले पर सवार लगभग तीस लोगों को झूला के कर्मियों ने तुरंत झूले से नीचे उतारा। इस हादसे में लगभग दस लोगों को हल्की चोटें भी आई है। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
थाना प्रभारी अखिलेश प्रसाद ने बताया कि जांच की जा रही है कि झूला संचालक मानक को ध्यान में रखते हुए झूला की ऊंचाई व अन्य मानक के अनुरूप रखे हुए थे या नहीं। अगर झूला संचालक दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई करेंगे।