
कानपुर से इस वक्त की बड़ी खबर है यहां के बर्रा थाने में दो दरोगा ने थाने में भाजपा नेता भाजपा नेता पुत्तू अवस्थी को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ वाला कंटाफ इतना कड़ा था कि हंगामा हो गया। अवस्थी के समर्थन में भाजपाईयों ने जमकर थाने में हंगामा किया। दरअसल, भाजपा नेता अवस्थी, एक दुकानदार की पैरवी करने थाने पहुंचे थे, जहां दरोगा ने थप्पड़ जड़ दिया।
भाजपा कार्यकर्ता पुत्तू अवस्थी ने बताया कि चौकी इंचार्ज आनंद पांडेय और दरोगा आशीष कुमार ने थाने में भी धौंस दिखाते हुए कहा कि भाजपाइयों में रोज मुकदमें दर्ज हो रहे हैं, तुम यहां पैरवी करने पहुंचे हो। अब तुम्हारा नंबर है। धमकी के बाद भी पुत्तू अवस्थी पीछे नहीं हटे और अपनी शिकायत को लेकर डटे रहे तो दरोगा ने खींच लिया और थप्पड़ से मारते हुए हवालात में ले गए। घटना के बाद गुस्साए भाजपाइयों ने बर्रा थाने में हंगामा और नारेबाजी की। इसके बाद DCP साउथ ने कार्रवाई की। पढ़िए हुआ क्या जब वीडियो वायरल हुआ..
थप्पड़ की गूंज वाली वीडियो वायरल हो गई। इसके बाद डीसीपी ने दोनों दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, बर्रा में रहने वाले सचिन तिवारी की पेट्रोल लाइन डी-ब्लॉक में चाय की दुकान है। इसकी किसी ने शिकायत कर दी थी कि सचिन चाय दुकान की आड़ में गांजा बेचते हैं। इसी आरोप पर सिपाही दुकान आकर गाली-गलौज की थी। यह कहने पर कि दुकान की तलाशी लीजिए इसपर दोनों सिपाहियों ने दुकान की तलाशी लेने लगे। सचिन ने इसकी वीडियो बनाई। इसपपर दोनों सिपाहियों ने उनके साथ मारपीट की।
इसकी शिकायत सचिन ने भाजपा नेता पुत्तू अवस्थी से की। इसी बात की तहकीकात और बात करने अवस्थी थाने पहुंचे जहां उनके साथ भी हाथापाई और मारपीट हो गई। वहां पर मौजूद चौकी इंचार्ज आनंद कुमार पांडेय और दरोगा आशीष कुमार ने उनकी एक नहीं सुनी। उन्हें पीट दिया।
यह बात जैसे ही भाजपा कार्यालय पहुंची वहां से कार्यकर्ता बर्रा थाने पहुंचकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। डीसीपी साउथ की प्राथमिक जांच में दोनों दरोगाओं की गलती सामने आई। इस पर चौकी इंचार्ज आनंद कुमार पांडेय और दरोगा आशीष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया।