…और मथुरा के डीएम नवनीत चहल का चश्मा लेकर बंदर भाग गया। इसके बाद क्या था। अफसरों की शामत आ गई। अफसरों ने आनन-फानन में जितना बंदर को पकड़ने और चश्मा बरामदगी का प्रयास करते बंदर अपनी अदा और घुड़की से अफसरों के पसीनें छुड़ा दिया। फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह बंदर वायरल हो गया। बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बंदर मथुरा डीएम का चश्मा लेकर भाग रहा है। बंदर की इस हरकत को देखकर अन्य अफसरों के पसीने छूट गए। चश्मा पाने के लिए बड़ी मिन्नतें की गईं, तब जाकर चश्मा वापस मिल सका।
जानकारी के अनुसार, मामला मथुरा जिले का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक बंदर मथुरा डीएम नवनीत चहल का चश्मा लेकर भाग निकलता है और ऊंचे स्थान पर जाकर बैठ जाता है। मजे की बात तो यह है भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच यह बंदर अपना कारनामा करके चला गया और कोई कुछ न कर पाया।
दरअसल, मथुरा डीएम नवनीत चहल बांके बिहार मंदिर में हुए हादसे के बाद घटना की जानकारी लेने पहुंचे थे। उनके साथ अन्य अफसर और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इसी बीच एक बंदर आया और डीएम का चश्मा लेकर भाग गया। डीएम के साथ हुई इस घटना के बाद अफसरों के हाथ पांव फूल गए।
सभी ने बंदर से चश्मा बरामद करने की कोशिश की। खान-पान से लेकर हर तरह का लालच बंदर को दिया गया, लेकिन बंदर ने चश्मा नहीं छोड़ा। काफी देर तक यह क्रम चलता रहा। आखिरकार बड़ी मिन्नतों के बाद डीएम का चश्मा बंदरों ने लौटा दिया।