back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 26, 2025

बिहार से दिल्ली तक की यात्रा कीजिए अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ, 5 सौ करोड़ से डीपीआर हो रहा तैयार

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

बिहार से दिल्ली तक की यात्रा कराने की तैयारी में उप्र का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जुट गया है। इसके तहत, एनएचएआई 134 किमी लंबा गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे बनाएगा।

- Advertisement -

इसका डीपीआर बनकर तैयार हो रहा है। वहीं, भूमि अधिग्रहण के लिए एनएचएआई ने यूपीडा को पांच सौ करोड़ रुपए दे दिए हैं। योगी सरकार ने लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किमी लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनाया है। पढ़िए पूरी खबर

- Advertisement -

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बिहार को जोड़ने के लिए एनएचएआई ने कार्य शुरू कर दिया है और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे बलिया से बक्सर तक 134 किमी लंबा बनाने जा रहा है। इसमें एनएचएआई गाजीपुर से बलिया तक 117 किमी और बलिया में ही गंगा पुल के पास से 17 किमी का भरौली से बक्सर के लिए भी सड़क देगा। सभी को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लिंक किया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बिहार के बक्सर और मांझीघाट से भी ट्रैफिक आएगा। परियोजना के पूरा होने पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यातायात काफी बढ़ जाएगा।

- Advertisement -

50 करोड़ रुपये से अधिक लागत होने पर परियोजना के लिए खरीदी जाने वाली भूमि की दर और कुल भूमि मूल्य पर एनएचएआई के अधिकारी अनुमोदन देंगे। भूमि खरीद के लिए धनराशि एनएचएआई यूपीडा को देगी। कृषकों और भू-स्वामियों से आपसी सहमति के आधार पर भूमि खरीद के बाद परियोजना के लिए अवशेष भूमि के अर्जन की कार्यवाही एनएचएआई करेगी।

उत्तर प्रदेश वासियों को आने वाले समय में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बिहार से लेकर दिल्ली तक का सफर कराएगा। इसके लिए नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे बलिया से बक्सर तक 134 किमी लंबा बनाने जा रही है। इसके लिए एनएचएआई ने डीपीआर बनाना शुरू कर दिया है और भूमि अधिग्रहण के लिए समिति का गठन हो चुका है। एनएचएआई ने यूपीडा को भूमि अधिग्रहण के लिए पांच सौ करोड़ रुपये भी दे दिए हैं।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि भूमि खरीद के लिए हाल ही में एनएचएआई और यूपीडा के बीच एक एमओयू भी हुआ है। परियोजना के निर्माण के लिए गाजीपुर और बलिया जिले में भूमि खरीद यूपीडा करेगा। भूमि खरीद के लिए अनुमोदन समिति का गठन हो चुका है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया था, जिसका लोकार्पण पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।

राजस्व अधिकारियों के साथ यूपीडा करेगा समन्वय
प्रवक्ता ने बताया कि गाजीपुर से बलिया मांझीघाट ग्रीनफील्ड परियोजना के निर्माण के लिए गाजीपुर और बलिया जिले में भूमि खरीद के लिए संबंधित जिले के राजस्व अधिकारियों के साथ यूपीडा समन्वय करेगा। जिले स्तर के राजस्व अधिकारियों की ओर से किसानों और भू-स्वामियों से सम्पर्क करके आपसी सहमति से भूमि खरीद शीर्ष प्राथमिकता पर होगी। यूपीडा के अधिकारियों की ओर से हर समस्या का तात्कालिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

छपरा मरीन ड्राइव का सपना होगा साकार: नए साल में तेजी पकड़ेगा निर्माण, मिलेगा जाम से छुटकारा!

Chhapra Marine Drive: नए साल में सारण की तकदीर बदलने को तैयार है गंगा...

छपरा मरीन ड्राइव: नए साल में दौड़ेगी विकास की रफ्तार, जाम से मिलेगी छपरा को मुक्ति

Chhapra Marine Drive: छपरा की भूमि पर एक नई जीवनरेखा आकार ले रही है,...

Tej Pratap Yadav death threat: तेज प्रताप यादव: अपने ही घर में घमासान! पार्टी प्रवक्ता पर केस

Tej Pratap Yadav death threat: सियासत की बिसात पर मोहरों की चालें कब अपने...

तेज प्रताप यादव: जानलेवा धमकी के बाद बिहार की राजनीति में उबाल, FIR दर्ज

Tej Pratap Yadav: राजनीति का अखाड़ा अक्सर दांव-पेचों और वार-पलटवार से भरा रहता है,...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें