समस्तीपुर में साइकिल देने से मना करने पर युवक भूषण पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वारदात मोहिउद्दीननगर के कचरी गाछी की है जहां शिनाख्त मोहनपुर ओपी क्षेत्र निवासी शत्रुघ्न पासवान के पचीस वर्षीय पुत्र भूषण पासवान की (Youth beaten to death for refusing to give bicycle in Samastipur) हत्या हो गई है।
जानकारी के अनुसार, हत्या से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस के समझाने पर सभी आक्रोशित लोग माने और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहिउद्दीन नगर थाने के एसएचओ सोनू कुमार गुप्ता के अनुसार,किशन देव भूषण पासवान के घर साइकिल मांगने गया था। जब भूषण ने उसे साइकिल देने से इंकार कर दिया, तो दोनों के बीच बहस छिड़ गई। बाद में दोनों में हाथापाई होने लगी।
इतने में किशन देव ने भूषण को जमकर पीटना शुरू कर दिया। सिर पर डंडे से वार करने से उसकी हालत गंभीर हो गई और लोगों ने भूषण को अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी आरंभ कर दी है। पुलिस ने कहा कि जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। मृतक के परिजनों ने 3 लोगों को आरोपी बनाया है।
वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक, किशन देव और मृतक भूषण पासवान दोनों पूर्व में ताड़ी का व्यवसाय करते थे। पुलिस आपसी दुश्मनी को लेकर भी छानबीन कर रही है। मगर, जांच से के बाद ही हत्याकांड के पीछे की वास्तविक असलियत का पता चल सकता है।
इस घटना से बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और स्थानीय लोगों ने क़त्ल के विरोध में चक्का जाम कर दिया। हालांकि, पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद लोगों को जाम खत्म करने के लिए राजी कर लिया।