अरई- बिरदीपुर पंचायत के मुखिया लतीफुर रहमान को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी उनके निजी मोबाइल पर मिली है। इसमें मुखिया को जान से खत्म करने की धमकी देते हुए कहा गया है कि तुम्हें जल्द आसमान में भेज देंगे।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं मुखिया व उनके परिजन दहशत में हैं। तत्काल सिमरी थाना की पुलिस ने सनहा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। मगर इस सनहा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अब तक एफआईआर दर्ज कर पुलिस कोई तहकीकात व कार्रवाई क्यों नहीं कर रही।
सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स। जानकारी के अनुसार, मुखिया ने इस मामले में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसमें मुखिया रहमान ने कहा है, रविवार 29 जून की सुबह 8.51 बजे दरवाजे पर थे। उनके निजी मोबाइल 6201267891पर 9120061937 मोबाइल से काॅल आया। इसमें कहा गया, गोपालगंज से मुन्ना ड्राइवर बोल रहे हैं। मुखिया जी तुम अरई निवासी रंगेश्वर साह के पुत्र सुधीर साह के मामले का पंचायत किए थे।
इस पर मुखिया ने कहा हां,सामाजिक स्तर पर पंचायत हुई थी। इतना कहना था कि उस मोबाइल धारक ने तीन दिन में आसमान पर भेज देने की धमकी देते हुए जान मारने की धमकी दी। कहा कि तुम्हें घर पर आकर गोली मार देंगे। तुम्हारे बेटे को अगवा कर लेंगे। मुखिया ने इस मामले में पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके खिलाफ ग्रामीण सुधीर साह व सुशील साह दोनो भाई ने साजिश रचकर कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। मोबाइल से काॅल आने के समय सुधीर साह का आवाज बगल से आ रहा था। थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने आवेदन के आलोक में सनहा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
You must be logged in to post a comment.