पेयजल संकट पर बड़ी कार्रवाई! बेनीपुर में 3 अभियंता सस्पेंड, जनता का गुस्सा फूटा। गर्मी में सूख गए नल, अधिकारी मौन! बेनीपुर में जल संकट पर 3 इंजीनियर सस्पेंड।बेनीपुर में जनता प्यासी, इंजीनियर फेल! प्रधान सचिव ने 3 को किया सस्पेंड। बेनीपुर में नल सूखे, सिस्टम ध्वस्त! रिपोर्ट पर 3 इंजीनियर निलंबित।जल जीवन मिशन फेल! जनता के गुस्से से डरे अफसर! बेनीपुर में बंद पड़े जल नल पर सख्त एक्शन, 3 इंजीनियर नपें। बेनीपुर में पानी नहीं, निलंबन की बौछार – जानिए पूरा मामला@सतीश झा, बेनीपुर-दरभंगा,देशज टाइम्स।
बेनीपुर में जल संकट: तीन इंजीनियर निलंबित, एक सप्ताह में सभी जल नल योजना दुरुस्त करने का आदेश
बेनीपुर (दरभंगा), देशज टाइम्स। बिहार सरकार की जल-नल योजना (Har Ghar Nal Ka Jal) को लेकर बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रमुख सचिव पंकज कुमार पाल ने कार्यपालक अभियंता आदित्य शंकर, सहायक अभियंता धर्मपाल बैठा, और कनीय अभियंता राजेश कुमार को पेयजल संकट के लिए उत्तरदायी मानते हुए निलंबित कर दिया है।
लगातार उपेक्षा और धरना के बावजूद नहीं सुधरे हालात
पेयजल संकट को लेकर स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी द्वारा लगातार चेतावनी और धरना के बाद भी हालात नहीं सुधरे थे। गर्मी में बार-बार जल संकट होने के बावजूद अभियंताओं की टीम ने जल नल योजना दुरुस्त नहीं की। विधायक को कार्यपालक अभियंता कार्यालय पर धरना देना पड़ा, लेकिन सुधार नहीं हुआ।
जनता त्रस्त, योजनाएं बंद, संवेदकों पर भी लापरवाही के आरोप
अधिकांश पंचायतों में जल नल योजनाएं बंद पाई गईं। संवेदकों की लापरवाही और मरम्मत कार्यों की सुस्ती ने स्थिति को और बिगाड़ा। हर वार्ड में पेयजल संकट गहराता गया, जिससे गांव-गांव में हाहाकार मच गया।
अब बनेगी नई टीम, एक सप्ताह में काम पूरा करने का निर्देश
प्रधान सचिव ने समीक्षा बैठक में पाया कि—जल नल योजना का रखरखाव न के बराबर था। विधायक के आरोप सही पाए गए, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। अब विभाग ने एक नई टीम गठित कर— सभी जल नल योजनाओं की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति की स्थायी व्यवस्था और यह सब एक सप्ताह के भीतर करने का निर्देश दिया है।