बिहार में बगहा नगर परिषद के मलकौली मुहल्ला में सोमवार की सुबह एक विशाल पीपल के वृक्ष पर से वन विभाग ने रेस्क्यू करके 12 किलो वजन का नौ फीट का अजगर सांप को पकड़ा है।
मुहल्लावासियों के अनुसार अजगर सांप कुछ दिनों पीपल पेड़ के आस पास अपना बसेरा बनाया था, कोई अबतक अनहोनी नहीं हुई थी, परन्तु अनहोनी का भय मुहल्लावासियों को भयभीत कर रखा था।
मुहल्ला के लोगों ने अजगर होने की सूचना वन विभाग को दिया, तो आज सुबह वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर की खोज करनी शुरू की तो अजगर पीपल के पेड़ पर चढ़ा पाया गया।
वन विभाग की टीम जब तक इस स्थान पर पहुंचती तब तक अजगर पीपल के पेड़ पर चिड़ियों को अपना शिकार बनाने के लिए चढ़ गया था।
वन विभाग के कर्मचारियों ने डेढ़ दो घंटा के मशक्कत करने के बाद अजगर को पकडन में सफल रहें और फिर अजगर को मदनपुर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि बगहा नगर परिषद के मलकौली मुहल्ला से वन विभाग की दुरी तीन से चार कलोमीटर है। गंडक नदी में पानी बढने से जंगली जीव जन्तुओं का प्रवेश बगहा शहर में सहज हो जाता है।