सुपौल से बड़ी खबर है जहां अपराधियों ने कोयला कारोबारी से 10 लाख रुपये की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। लूट के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गये।
घटना सुपौल के पीपरा स्थित बसहा का है जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि कोयला कारोबारी कई जगहों से अपने बकाये पैसे वसूल कर लौट रहे थे।
तभी तीन हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और पिस्टल के बल पर पास रखे 10 लाख रूपये लूट लिया और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये।
कोयला कारोबारी छपरा के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। दिनदहाड़े दस लाख रूपये की लूट से इलाके में दहशत का माहौल है। पढ़िए पूरी खबर
सुपौल जिले पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा गांव के पास बुधवार दोपहर कोयला व्यवसायी से 10 लाख की लूट के बाद सनसनी मच गई है। कोयला कारोबारी से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूटकर अपराधी हथियार लहराते फरार हो गये।
बताया जाता है कि कोयला कारोबारी छपरा के रहने वाले हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुपौल के पीपरा स्थित बसहा में बाइक सवार तीनअपराधियों ने लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार कोयला कारोबारी कई जगहों से अपने बकाये पैसे वसूल कर लौट रहे थे, तभी तीन हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। अपराधियों ने पिस्टल के बल पर पास रखे 10 लाख रूपये लूट लिया और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। दिन दहाड़े दस लाख रुपये की लूट से इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
पिपरा थाना अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया है कि कोयला व्यवसायी ने 10 लाख लूट की शिकायत दर्ज करवायी है। घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।