झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। भोज खाकर लौट रहे एक 12 वर्षीय मासूम को एक बाइक सवार ने ठोकर मारते हुए फरार हो गया। घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के समिया चौक के पास एनएच 57 की है। मासूम सड़क पर घायल अवस्था में गिरकर तड़पने लगा ।
जिसे स्थानीय और परिजनों ने उठाकर झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक के मुताबिक बच्चे को शरीर में चोट है, हल्की जीभ कट गयी है। वहीं, बच्चे का बांया पांव भी डैमेज हो गया है।
घायल बालक समिया गांव निवासी अशोक ठाकुर का 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार बताया जाता है। घायल बच्चे की मां ने बताया कि भोज खाकर लौट रहे बच्चे को बाइक सवार ठोकर मार कर दरभंगा की ओर फरार हो गया।