अप्रैल,28,2024
spot_img

Railway News | Train Canceled List | दरभंगा समेत बिहार की 15 ट्रेनें रद, 22 का बदला रूट, यात्रियों घर से निकलने से पहले चेक कर लें शेड्यूल

spot_img
spot_img
spot_img

Railway News | Train Canceled List | दरभंगा समेत बिहार की 15 ट्रेनें रद, 22 का बदला रूट, यात्रियों घर से निकलने से पहले चेक कर लें शेड्यूल। मुजफ्फरपुर और गोरखपुर के बीच रेलवे की डबल लाइन पर चार जगहों पर होने वाले प्री-नॉन इंटरलिकिंग और एनआई कार्य के कारण बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

Railway News | Train Canceled List |  दरभंगा से दिल्ली और अमृतसर जाने वाली ट्रेनें रद हुई हैं

इसमें मुख्य रूप से दरभंगा से दिल्ली और अमृतसर जाने वाली ट्रेनें रद्द हुई हैं। जबकि आनंद विहार गरीब रथ, सदभावना एक्सप्रेस, रक्सौल आनंद विहार, गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

Railway News | Train Canceled List |  ये ट्रेनें हुई रद

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरिसीट 21 से 25 फरवरी तक, दरभंगा-आनंद विहार एक्सप्रेस 22 फरवरी को, आनंद विहार-दरभंगा एक्सप्रेस 23 फरवरी को, मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर ट्रेन 21 से 24 फरवरी तक, रक्सौल-मुजफ्फरपुर-रक्सौल- 22 से 25 फरवरी तक, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर 21 से 24 फरवरी तक,दरभंगा-अमृतसर जनसाधारण 21 से 24 फरवरी तक,अमृतसर-दरभंगा जनसाधारण 20 से 23 फरवरी तक

Railway News | Train Canceled List |  इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस,12211-12 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ, 19037-38 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस,12557-58 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति, 15705-06 कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस,13021-22 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस,15529 सहरसा आनंद विहार एक्सप्रेस,15653-54 गुवाहाटी-जम्मूतवी अरमनाथ एक्सप्रेस,15656 श्री मां वैष्णोदेवी कटरा-कामख्या,14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस,15558 आनंद विहार दरभंगा एक्सप्रेस,15051 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस,15267-68 रक्सौल एलटीटी एक्सप्रेस,15273-74 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस। अब पढ़िए पूरी खबर

Railway News | Train Canceled List | रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है

रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। तकनीकी कारणों और रेलवे लाइन के कार्य के चलते पश्चिम-मध्य रेल से चलने और गुजरने वाली 20 ट्रेनों को 19 से 27 फरवरी 2024 के बीच निरस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News|Nalanda News| तालाब के चारों तरफ बिछाई थी करंट...हाथ धोने गए तीन युवक जिंदा मरे, सदमे से भाभी की भी मौत

Railway News | Train Canceled List | तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य 20 फरवरी से शुरू होगा,

इसके अलावा दो रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। खबर है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के घुनघुटी स्टेशन में प्री-एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य 20 फरवरी से शुरू होगा, जो 5 दिन तक चलेगा, ऐसे में इन गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

Railway News | Train Canceled List | इस रूट वाली ये ट्रेनें रद, रूट बदला

  • गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस 27 फरवरी तक रद्द । गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 25 फरवरी तक रद्द।
  • गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 22 फरवरी और 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 21 फरवरी तक रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 25 फरवरी तक। गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द 26 फरवरी तक।
  • गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 25 फरवरी तक ,18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी तक रद्द।
  • गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 21 से 23 फरवरी तक, 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 22 से 24 फरवरी तक रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस 19 से 25 फरवरी तक तो 20 से 26 फरवरी तक 06618 चिरमिरी- कटनी एक्सप्रेस रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 19 से 26 फरवरी तक तो 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 25 फरवरी तक रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 19 से 25 फरवरी तक तो 20 से 26 फरवरी तक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस।
  • गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस को 25 फरवरी, 8214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द ।
  • 19 एवं 22 फरवरी को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस व 20 एवं 23 फरवरी को 12536 रायपुर- लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस – 15 से 24 फरवरी, 2024 तक रद्द , गाड़ी संख्या 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस – 14 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 19 से 24 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर, कछपुरा, जबलपुर, कटनी होते हुए जाएगी और 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 18 से 23 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया कटनी, जबलपुर, कछपुरा, नैनपुर होते जाएगी।
यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Jhanjharpur News| झंझारपुर में हादसों का दिन शनिवार..स्कार्पियो-ऑटो में टक्कर...बिजली पोल से टकराई बाइक

Railway News | Train Canceled List | फरवरी से 18 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन फिर शुरू

  • गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी 29 फरवरी, 14606 जम्मूतवी-यशवंतपुर 25 फरवरी, 14605 यशवंतपुर-जम्मूतवी 26 फरवरी, 14616 अमृतसर-लालकुआं 24 फरवरी, 14615 लालकुआं-अमृतसर 24 फरवरी, 14524 अंबाला-बरौनी 27 फरवरी।
  • गाड़ी 14523 बरौनी-अंबाला, 14218 चंडीगढ़-प्रयाग 29 फरवरी, 14217 प्रयाग-चंडीगढ़ 1 मार्च, 14674 अमृतसर-जयनगर 27 फरवरी, 14673 जयनगर-अमृतसर 29 फरवरी, 04652 अमृतसर-जयनगर क्लोन 28 फरवरी।
  • गाड़ी 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन 1 मार्च, 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर 29 फरवरी, 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला 29 फरवरी, 22456 कालका-साई नगर शिरडी 29 फरवरी ।
    गाड़ी 14617 बनमनखी-अमृतसर दो मार्च के बाद, ट्रेन नंबर 22455 साई नगर शिरडी-कालका का संचालन 2 मार्च के बाद आरंभ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News | बहन की बिदाग़री में भाई की कुचलकर मौत...बहन कार में, पीछे बाइक पर था भाई, वाहन ने कुचला...,आंसू कहां थमने वाली...

Railway News | Train Canceled List | बिहार और यूपी समेत झारखंड रूट की रद की गई ट्रेनों के नाम तारीख

  • 05257-58 मुजफ्फपुर-नरकटियागंज 21 से 24 फरवरी
  • 05259-60 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज 21 से 24 फरवरी
  • 05261-62 मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर 21 से 24 फरवरी
  • 05287-88 रक्सौल-मुजफ्फरपुर 22 से 25 फरवरी
  • 15211 दरभंगा-अमृतसर जनसाधारण 21 से 24 फरवरी
  • 15212 अमृतसर-दरभंगा जनसाधारण 20 से 23 फरवरी
  • 15215-16 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज 21 से 25 फरवरी
  • 15557 दरभंगा-आनंद विहार एक्सप्रेस 22 फरवरी
  • 15558 आनंद विहार दरभंगा एक्सप्रेस 23 फरवरी
  • गाड़ी संख्या 18311 विशाखपट्नम-बनारस एक्सप्रेस – 14, 18 एवं 21 फरवरी, 2024 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 18312 बनारस-विशाखपट्नम एक्सप्रेस – 15, 19 एवं 22 फरवरी, 2024 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस – 15, 16, 17, 19, 20 एवं 22 फरवरी, 2024 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस – 16, 17, 18, 20, 21 एवं 23 फरवरी, 2024 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस – 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22 एवं 23 फरवरी, 2024 को रद्द
  • गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस – 15, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23 एवं 24 फरवरी, 2024 को रद्द।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें