
Bihar Crime News | Muzaffarpur News | मुजफ्फरपुर के टॉप टेन कुख्यातों में शामिल दो अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है जहां दोनों टॉप टेन अपराधियों ने पहले ओडी अफसर और चौकीदार को जमकर पीटा फिर थाने से हो गए फरार।
Bihar Crime News | Muzaffarpur News | बिहार एसटीएफ की टीम ने साहिबगंज थाना क्षेत्र से पकड़ा था
मुजफ्फरपुर जिले के टॉप टेन कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल दो अपराधियों को बिहार एसटीएफ की टीम ने साहिबगंज थाना क्षेत्र से पकड़ा था। दोनों ने बुधवार की सुबह एक ओडी अफसर और एक चौकीदार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। फिर दोनों आरोपित आराम से फरार हो गए। फरार बदमाशों में विवेक कुमार और विक्की कुमार शामिल हैं।
बिहार STF द्वारा मुजफ्फरपुर जिले का कुख्यात वांछित अपराधकर्मी (टॉप -10 ) विवेक कुमार एवं विक्की कुमार को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ साहेबगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। (1/2)
.
.#BiharPolice #HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/W5JzFdNwYz— Bihar Police (@bihar_police) February 28, 2024
Bihar Crime News | Muzaffarpur News | पुलिस की टीम ने एक बाइक और हथियार को जब्त किया है
टॉप टेन कुख्यात अपराधियों के लिस्ट में शामिल जिन अपराधियों को बिहार एसटीएफ की टीम ने साहेबगंज थाना क्षेत्र से दबोचा उनके पास से पुलिस की टीम ने एक बाइक और हथियार को जब्त किया है। बुधवार की सुबह-सुबह दोनों अपराधी विवेक कुमार और विक्की कुमार ने थाना के चौकीदार के साथ धक्का मुक्की की गई जिसमें चौकीदार घायल भी हो गया। फिर बड़े आराम से दोनों भाग निकले।
Bihar Crime News | Muzaffarpur News | आज़ अहले सुबह विवेक कुमार चौकीदार को ज़ख्मी कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया
पुलिस ने कुख्यात के पास से देसी पिस्टल-01 मैगजीन -01जिन्दा कारतूस-02 मोबाइल -02 मोटसाइकिल (बिना नम्बर का) -01बरामद किया था। जिसके बाद पुछताछ के लिए दोनों अपराधी को साहेबगंज थाना पर पुलिस हिरासत में रखा गया था। जिसके बाद आज़ अहले सुबह विवेक कुमार चौकीदार को ज़ख्मी कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।
Bihar Crime News | Muzaffarpur News | आनन-फानन में साहेबगंज थाना पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन पहुंचे
थाने से अपराधियों के फरार होने की सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारियों में हलचल मच गई। आनन-फानन में साहेबगंज थाना पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।
Bihar Crime News | Muzaffarpur News | सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि एसटीएफ के जरिए पकड़े गए दो कुख्यात बदमाश
इस बाबत सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि एसटीएफ के जरिए पकड़े गए दो कुख्यात बदमाश पुलिस के साथ मारपीट कर भाग गए। इस घटना में एक चौकीदार और एक ओडी अफसर घायल हुए हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लग गई है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।