सुनील सहनी, पटना। बैंक जा रहे दो कर्मियों से बीस लाख की बड़ी लूट हुई है। वारदात कदमकुआं थाना क्षेत्र की है जहां गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक में रुपए जमा करने जा रहे भारत फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों से बीस लाख लूटकर फरार हो गए।
घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के बौद्ध विहार कॉलोनी के पास की है। भुक्तभोगी निजी फाइनेंस कर्मी नीतीश कुमार ने बताया कि वह बीस लाख रुपये कलेक्शन कर बैंक में जमा कराने जा रहा था।
इसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उसे घेर लिया। हथियार का भय दिखाकर उससे बीस लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इसे लेकर सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने घटना की पुष्टि ट्विटर हैंडल पर की है।
जानकारी के अनुसार, पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के मौर्य विहार कॉलोनी के नजदीक मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने दिन दहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अपने एक स्टाफ के साथ बैंक आफ इंडिया की शाखा में 20 लाख रुपए जमा करने जा रहे थे। इसी क्रम में मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने हथियार के बल पर रूपयो से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी मिलते ही आसपास के व्यापारी वर्ग में दहशत कायम हो गया है। मौके पर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है। मौका-ए-वारदात पर सीनियर पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। पीड़ित स्टाफ से पूछताछ कर रहे हैं।