
फोटो : बैंकों में 2000 हजार के नोट जमा करते लोग
जयनगर, मधुबनी देशज टाइम्स। जयनगर के सीमावर्ती इलाकों में 2000 के नोटबंदी का प्रभाव देखने को मिल रहा है। जयनगर में स्थित प्राइवेट एवं सरकारी 11 बैंकों में कुल राशि 20 करोड़ रुपए खाताधारकों की ओर से अपने खाते में जमा किये गए हैं।
वहीं, 1100 पीस दो हजार के नोट जिसकी राशि 13 लाख रुपए है। इसको एक्सचेंज कर छोटे नोट लिए गए।19 मई से आरबीआई ने सर्कुलर जारी कर 2000 के नोट को बंद करने की घोषणा की थी और कहा था कि 30 सितंबर तक इसे बैंक में अपने खातों में जमा कर सकते हैं। साथ ही, जरूरत के अनुसार एक निश्चित रकम बैंकों से एक्सचेंज भी किया जा सकता है।
यह सर्कुलर जारी होते ही सीमावर्ती क्षेत्र के जयनगर के बैंकों में 2000 के नोट जमा करने की होड़ लग गई। बैंक सूत्रों के अनुसार शहर के केनरा बैंक में 54 लाख ,फिनकेयर सर्विस में 96 हजार, स्टेट बैंक मैं 26 लाख, पंजाब नेशनल बैंक में 16 करोड़, बैंक ऑफ इंडिया में 90 लाख, सेंट्रल बैंक में 2.5 करोड़, एक्सिस बैंक में 1.5 करोड़, बंधन बैंक में 30 लाख, ग्रामीण बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा में 70 लाख रुपए खातेदारों की ओर से अपने अपने खाता में जमा किए गए।
वहीं, बैंक ग्राहकों की ओर से 22 लाख रुपए के 1100 पीस 2000 के नोट को बदलकर छोटे नोट लिए गए। बैंक सूत्रों की माने तो 19 मई को 2000 की नोट बंदी की घोषणा के बाद लगातार 10 से 15 दिन तक बैंकों में सिर्फ 2000 के नोट आ रहे थे। मगर, इधर कुछ दिनों से 2000 के नोट न के बराबर आ रहे हैं।