मई,2,2024
spot_img

बिहार में फिर 5 की मौत, सिवान में तीन और बेतिया में दो लोगों की गई जान, परिजनों ने कहा-रात में पी थी शराब

spot_img
spot_img
spot_img

राब है कि मानता नहीं। लगातार मौतें निगल रहा है। ताजा मामला, सिवान और बेतिया का है जहां सिवान में तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं बेतिया में दो लोगों की जान चली गई है। इनके परिजनों का मानना है, शराब पीने की वजह से जान गई है। वहीं, प्रशासन इस मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच का भरोसा दिया है। इधर, डर के मारे सिवान में दो लोगों की अंतिम संस्कार भी परिजनों की ओर से कर देने से मामले में नया पेंच फंस गया है।

घटना सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के पक्कलिया पंचायत के ढेबर गांव और बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के खापटोला गांव की है। इससे पहले पिछले साल भी नौतन थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, दारौंदा थाना क्षेत्र के ढेबर गांव में मंगलवार की देर रात तीन मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन ग्रामीणों ने दबी जुबान से मौत का कारण शराब सेवन बताया है। एक मृतक की पत्‍नी ने कुछ लोगों पर जबरन जहरीली शराब पिलाने का आरोप लगाया है। घटना से सनसनी फैल गई है। मृतक में कमलेश मांझी (38), नूर मियां (50) एवं अवधकिशोर मांझी (70) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Begusarai News| Advocate Murder| कोर्ट जाने को तैयार बैठे वकील की दिन-दहाड़ हत्या, कुल्हाड़ी से सर किया कलम

तीन लोगों की मौत के बाद से गांव में कोहराम मच गया है। सामूहिक मौत की इस घटना का कारण जहरीली शराब (Poisonous Liquor) का सेवन है, ऐसी आशंका जताई जा रही है। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं की गई है।

वहीं शराब मामले में फंसने के डर से मृतक के परिजनों ने शव को जला दिया है। लेकिन जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची, सभी श्मशान घाट से भाग गए। मौके पर पहुंचे महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों से पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| घर के दरवाजे पर बैठी नाबालिग को अगवा कर खेत में सामूहिक दुष्कर्म

बेतिया में दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत
इधर, बेतिया में भी दो लोगों की संदिग्ध मौत हुई है। आशंका है कि इनकी मौत देसी चुलाई शराब पीने से हुई है। मामला बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के खापटोला गांव का है।

बुधवार सुबह दो लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि दोनों की मौत शराब पीने से ही हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों ने कहा, रात में कुछ लोग मेरे पति को ले गए। वापस आए तो खाना दिया लेकिन खाना नहीं खाया। कहा, पेट में दर्द है। डॉक्टर के पास ले गए। तब तक मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Contractor Ajay Mahakal Murder | अपराध की दुनिया से ताल्लुक...ठेकेदार अजय महाकाल का मर्डर, गोलियों से किया छलनी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें