मुख्य बातें: चोरी कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, लौफा बाजार के बबलू मोबाइल केयर सेंटर चोरी कांड में चार नाबालिग चोर गिरफ्तार, प्रेसवार्ता में झंझारपुर एसडीपीओ अशोक कुमार ने दी जानकारी, देशज टाइम्स फोटो: एसडीपीओ अशोक कुमार की प्रेसवार्ता
झंझारपुर/लखनौर, मधुबनी देशज टाइम्स। अनुमंडल के लखनौर थाना क्षेत्र के लौफा बाजार स्थित बबलू मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में हुई चोरी का उद्भेदन थाना पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक कर लिया गया। घटना के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार स्वयं घटनास्थल पर (4 minors turned out to be the masterminds of theft in Madhubani’s Laufa market) पहुंचे थे।
और स्थानीय व्यवसायियों से वादा किया था कि हर हाल में चोरी की घटना का उद्वेदन किया जाएगा। जिस पर अमल करते हुए पुलिस चौकसी बढ़ाई गई। थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष, अनुसंधानकर्ता एवं तकनीकी शाखा के सहयोग से इस कांड का उद्भेदन कर लिया गया।
इसमें चोरी गए एंड्रॉयड मोबाइल, ब्लूटूथ, चार्जर सहित अन्य सामान बरामद कर लिया गया। प्रेस को सम्बोधित करते हुए डीएसपी श्री कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि चार नाबालिग लड़कों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था।
इसमें दो जयनगर थाना के हनुमाननगर और बेलही, तीसरा लखनौर थाना क्षेत्र के परमेसरा और चौथा मधेपुर थाना क्षेत्र के करहारा गांव का है। अलग-अलग नाबालिग से कुल 6 एंड्राइड सेट,14 कीपैड सेट मोबाइल, ब्लूटूथ, मोबाइल चार्ज आदि बरामद किया गया।
बताते चलें कि 24 अक्टूबर की रात इन लोगों ने दुकान के छत का एस्बेस्टस हटाकर दुकान में प्रवेश किया और सभी कीमती सामान लेकर गायब हो गए। एसडीपीओ श्री कुमार ने थानाध्यक्ष सहित टीम के सभी पुलिस कर्मियों को शुभकामना दी।
साथ ही कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अपराधिक घटना को विफल करने के लिए हमेशा चौकसी बरते। मौके पर थानाध्यक्ष नीलिमा कुमारी, एएसएचओ मो.शमीम, एएसआई बी राम सहित अन्य थाना कर्मी मौजूद थे।