Sasaram News। Bihar News । Kaimur hill । Sasaram Accident News । सासाराम की कैमूर पहाड़ी से पिकअप वैन नीचे पलटने से तीस लोग डूब गए हैं। इनमें, अब तक 4 लोगों की की मौत हो चुकी है। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Sasaram News। Bihar News। कैमूर पहाड़ी पर पलटी पिकअप वैन, बड़ा हादसा
हादसा, सासाराम के चेनारी थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित गुप्ताधाम जाने के क्रम में बुधवार की सुबह हुआ है जहां पिकअप वैन पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोगों की हालत गंभीर है।
Sasaram News। Bihar News। 30 लोग डूबे, 23 जख्मी
हादसे का अहम पक्ष यह है कि इसमें तीस लोगों के डूबने की आशंका है। वहीं चार महिलाओं की मौत हो चुकी है जबकि 23 लोग जख्मी हैं। पिकअप वैन में सवार श्रद्धालु भोजपुर जिला से सासाराम के गुप्ता धाम दर्शन के लिए जा रहे थे।
Sasaram News। Bihar News। सभी भोजपुर और बक्सर जिला के रहने वाले
जानकारी के अनुसार, हादसे में जख्मी कई लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सभी लोग भोजपुर और बक्सर जिला के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसा सासाराम जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी की है। पढ़िए खबर विस्तार से
Sasaram News। Bihar News। गायघाट पहाड़ी पर गुप्ता धाम जाने के दौरान पिकअप वैन पलटकर नदी में गिर गई
जानकारी के अनुसार गायघाट पहाड़ी पर गुप्ता धाम जाने के दौरान पिकअप वैन पलटकर नदी में गिर गई। हादसे में चार महिलाओं बक्सर के डुमरांव की रहने वाली मीरा देवी, भोजपुर जिला के कृष्णाब्रह्म की रहने वाली 60 वर्षीय परमेश्वरा देवी, भोजपुर की ही शाहपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती देवी और बिहिया थाना के बेलवनिया गांव की रहने वाली तेतरा देवी की मौत हो गई। वहीं, एक बच्चा समेत सात श्रद्धालुओं की हालत नाजुक है, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Sasaram News। Bihar News। कैमूर पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान हादसा, मची चीख-पुकार
पिकअप वैन पर 25 से अधिक लोग सवार थे। सभी कैमूर पहाड़ी स्थित गुप्ता धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। कैमूर पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान गायघाट के पास पहाड़ी सड़क से नीचे वैन पलट गई। इसके बाद चीख पुकार मच गई। तत्काल जख्मियों को चेनारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से सभी को सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।