मुख्य बातें: एसएसबी 48 वीं बटालियन कमला बीओपी के जवानों की कार्रवाई
जयनगर, मधुबनी देशज टाइम्स। एसएसबी के 48 वीं वाहिनी के कमला बीओपी के जवानों ने 14 किलो 2 सौ ग्राम गांजा के साथ चार धंधेबाजों को पकड़ा। जिसे जयनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कार्यवाहक कमांडेंट संतोष कुमार निमोरिया के दिशा निर्देश पर कमला बीओपी प्रभारी निरीक्षक लोकेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विशेष गश्ती दल की ओर से उक्त कार्रवाई की गयी जो इंडो-नेपाल बॉर्डर पीलर संख्या 270/3 के निकट 4 तस्करों को 14.2 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
तस्कर बाइक पर गांजा को नेपाल से भारत ला रहे थे। कमांडेंट ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर नेपाल के सिरहा जिले के पाथेरवा निवासी दिनेश यादव ,गणेश यादव, मधुबनी के सप्ता निवासी मोनू यादवव राकेश यादव है जो दो बाइक पर गांजा के साथ पकड़े गये। बाइक और गिरफ्तार तस्करों को अग्रिम कार्रवाई हेतु जयनगर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है ।