back to top
17 फ़रवरी, 2024
spot_img

जिउतिया के लिए स्नान, सेल्फी की चाह में नवविवाहिता समेत 5 लड़कियों की डूबने से मौत, विरोध में हंगामा, शवों के साथ सड़क जाम

spot_img
spot_img
spot_img

भोजपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां नदी में डूबने से एक नवविवाहिता समेत चार लड़कियों की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की है। यह हादसा चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बहियारा गांव में हुआ।

गुस्साए लोगों ने लाशों को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। इससे, चांदी चौक पर आवागमन पूरी तरह से ठप है। परिजनों का आरोप है कि जिला प्रसाशन शव को ढूंढने में मदद नहीं कर रही है। एसडीआरफ भी घटनास्थल पर समय पर नहीं पहुंच पाई।

मृतकों की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के चांदी निवासी चितरंजन वर्मा की दो बेटियां 16 वर्षीय चंद्रावती कुमारी और 15 वर्षीय सुमन कुमारी है। इसके साथ ही कुंजनटोला चांदी निवासी ददन राय की 20 वर्षीय शादीशुदा पुत्री अनिता कुमारी और रिश्ते में साला की बेटी और उदवंतनगर के करवां मिल्की निवासी दशरथ यादव की 18 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, चारों जिउतिया के लिए स्नान करने गई थी। इस दौरान सेल्फी लेने के लिए एक लड़की गहरे पानी में चली गई, और डूबने लगी।

जिसे बचाने के चक्कर में चार युवतियां डूब गई। देर रात तीन युवतियो का शव निकाल लिया गया, जबकि एक की तलाश जारी है। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। घटना भोजपुर जिला के चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा पत्थरवा घाट की है।

वहीं इस घटना को लेकर आज सुबह से ही ग्रामीणों में नाराजगी दिख रही है। इस घटना के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने नासरीगंज कोइलवर मुख्य मार्ग के चांदनी चौक के पास मृतकों के शव को रख आगजनी कर सड़क जाम कर दिया।

आक्रोशित लोगों का कहना है कि- एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी मिलने के बावजूद घटनास्थल पर क्यों नहीं आए। क्या इसी तरह की अनदेखी करने को लेकर इन्हें तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar की ‘ शिक्षा ’ पर काले बादल, लगने लगा है LNMU - KSDSU को किस बात का डर? 7 Universities का 177.38 करोड़ों का हिसाब UNSOLVED; बड़ी कार्रवाई, FIR, बहुत जल्द पढ़िए पूरी रिपोर्ट
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें