back to top
11 जुलाई, 2024
spot_img

Railway की Big News: दीपावली और छठ पूजा के लिए बिहार में 60 स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, लगेंगे ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, 34 ट्रेनों का रूट बदला, पढ़िए Darbhanga कनेक्शन के साथ हर ट्रेन का शेड्यूल

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

Railway की बड़ी खबर है जहां दीपावली और छठ पूजा के लिए बिहार में 60 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। वहीं, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाए जा रहे हैं। इस बीच 34 ट्रेनों का रूट बदला गया है। पढ़िए Darbhanga कनेक्शन के साथ हर ट्रेन का शेड्यूल, पूरी खबर

यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सिकंदराबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के मध्य त्योहार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इस साल त्योहारों के सीजन के दौरान अक्टूबर-दिसंबर माह में लगभग 60 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहीं हैं। इससे लगभग 900 फेरे लगाये जाएंगे।

वहीं,बिहार हो अलग अलग राज्यों को जाने वाली 34 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 27 अक्टूबर से 8 नवंबर तक है। हर ट्रेन के रूट बदलने का शेड्यूल अलग अलग है। ये ट्रेनें बिहार से दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब समेत अन्य राज्यों तक जाती हैं। पढ़िए पूरी खबर…

यात्रियों को अनारक्षित टिकट के लिए टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़े इसके लिए कई स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिग मशीन लगाए गए हैं। साथ ही इन एटीवीएम के सुविधाजनक प्रयोग में मदद पहुंचाने के लिए एटीवीएम फैसिलिटेटर्स की तैनाती की गई है। ट्रेनों में चढ़ने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर प्रस्थान समय से आधे घंटे पहले खड़ा कर दिया जाएगा।

वहीं, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना-रांची एवं पटना-हावड़ा रेलखंड पर 02 वंदे भारत ट्रेनें पहले से चलायी जा रही हैं, जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा। यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं और अवश्यकता पड़ने पर कुछ और टिकट काउंटर खोले जाएंगे।

साथ ही अंतिम समय में ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाने का भी निर्देश दिया गया है। अत्याधिक भीड़ वाले ट्रेनों के प्रस्थान के समय यात्रियों के मदद के लिए रेल सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग के कर्मी उपस्थित रहेंगे।

स्टेशनों पर भीड़ के दौरान असमाजिक तत्वों तथा भीड़ नियंत्रण पर काबू करने के लिए यात्री सुरक्षा को देखते हुए मुख्य स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा चौबीसों घंटे गहन निगरानी की जा रही है।

बिहार हो अलग अलग राज्यों को जाने वाली 34 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। यह बदलाव 27 अक्टूबर से 8 नवंबर तक है। हर ट्रेन के रूट बदलने का शेड्यूल अलग अलग है। ये ट्रेनें बिहार से दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब समेत अन्य राज्यों तक जाती हैं।

कुल 34 ट्रेनों का रूट बदला है। जबकि गुजरात जाने वाली एक ट्रेन रद्द कर दी गई है। रेलवे के मुताबिक भटनी सेक्शन पर प्री-एनआई वर्क 27 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक और एनआई वर्क चार से 08 नवंबर के बीच होगा। वहीं पिवकोल सेक्शन पर 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्री-एनआई और 6 से 8 नवंबर के बीच एनआई वर्क किया जाएगा। इस दौरान दोनों सेक्शन पर 12538 /12537 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर पोरबंदर सहित 15 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

बदले हुए रूट से चलने वाली ट्रेनें
  • 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार 27 अक्टूबर से 8 नवंबर तक
  • 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी 26 अक्टूबर से 8 नवंबर तक
  • 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक
  • 02569 दरभंगा-नई दिल्ली 28 अक्टूबर से 8 नवंबर तक
  • 02570 नई दिल्ली-दरभंगा 4 नवंबर से 7 नवंबर तक
  • 02563 बरौनी-नई दिल्ली 28 अक्टूबर से 8 नवंबर तक
  • 02564 नई दिल्ली-बरौनी 3 नवंबर से 8 नवंबर तक
  • 14674 अमृतसर-जयनगर 27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक
  • 15048 गोरखपुर-कोलकता 30 अक्टूबर, 5, 6 और 7 नवंबर को
  • 12554 वैशाली एक्सप्रेस 3 से 5 नवंबर तक
  • 15203 बरौनी-लखनऊ 6 नवंबर को
  • 12553 वैशाली एक्सप्रेस 7 नवंबर को

  • 12565 बिहार संपर्क क्रांति 7 नवंबर को
  • 13019 बाघ एक्सप्रेस 6 नवंबर को
  • 15909 अवध असम एक्सप्रेस 6 नवंबर को
  • 15049 पूर्वांचल एक्सप्रेस 5 नवंबर को

यह ट्रेन रहेगी रद्द
  • 12538/12537 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 30 अक्टूबर, 1, 6 और 8 नवंबर को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा
  • 15027 मौर्य एक्सप्रेस 27, 28, 30 अक्टूबर, 3, 4, 5, 6 और 7 नवंबर
  • 13020 बाघ एक्सप्रेस 27 अक्टूबर और 1 नवंबर
  • 12565 बिहार संपर्ककांति 28 और 29 अक्टूबर

    रेल सुरक्षा बल पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त प्रमुख स्टेशनों पर स्काउट एवं गाईड की भी तैनाती सुनिश्चित् की जा रही है। साथ ही यात्रियों की सहायता के लिए प्रमुख स्टेशनों पर मे आई हेल्प यू हेल्प डेस्क सहयोग बूथ बनाया गया है। जहां सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी आवश्यक जानकारी के साथ निरंतर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। साथ ही चिकित्सा मदद के लिए चिकित्सा सहायता बूथ भी बनाए गए हैं।

जरूर पढ़ें

Muzaffarpur में गांजा बेचते पकड़ी गईं थीं Darbhanga के Singhwara की 3 महिलाएं, गवाही देने नहीं नहीं पहुंचे पुलिस के 8 अधिकारी, अब 7...

न्यायिक विफलता, गांजा तस्करी, और पुलिस लापरवाही से जुड़ी ये खबर मुजफ्फरपुर से है...

Bihar School News: BIHAR के 5971 स्कूलों को मिलेंगे नए प्रधानाध्यापक, जानिए कब से होगी पोस्टिंग

सकारात्मक बदलाव, शिक्षा सुधार और सरकारी पहल। ये भविष्य की आशा, समस्या का समाधान,...

नीतीश बाबू तोरे जिला मत्स्य पदाधिकारी दारूबाज रे…मंत्री, DM के सामने Supaul में ‘Breath analyzer Test’

DM के सामने नशे में पहुंचा अफसर! सुपौल में मछुआरा दिवस पर शर्मनाक घटना,...

PATNA Veterinary College में क्रिकेट खेल के दौरान हिंसा! छात्र को गोली मारी, बवाल! छात्रों का हंगामा और अनिश्चितकालीन हड़ताल

पटना वेटरनरी कॉलेज में क्रिकेट खेलते वक्त चली गोली! छात्र घायल, कैंपस में हड़कंप।छात्र...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें