Madhubani News| Basopatti Assembly | Jhanjharpur Lok Sabha Election | 65 वोटिंग केंद्र, लाइव वेब कास्ट, बरसी बदरा जहां बासोपट्टी प्रखंड के 126 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया।
Jhanjharpur Lok Sabha Election| Madhubani News| अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के बासोपट्टी प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। प्रखंड के सभी 126 केंद्रों में 15 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात थे। करीब 65 मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्ट प्रसारण हुआ। इसके माध्यम से मतदान केंद्र के सभी गतिविधियों की निगरानी कर्मियों ने की।
Jhanjharpur Lok Sabha Election| Madhubani News| अफवाहों पर भी शिंकजा कसने को लेकर
प्रखंड के सभी 126 बूथों को 15 सेक्टर व 5 जोन में बांटा गया।प्रखंड मुख्यालय में मतदान के दौरान कंट्रोल रूम में दिन भर कर्मी मौजूद थे।अधिकारियों ने कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया।सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजित कुमार,थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,सीओ पूजा कुमारी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मियों ने जायजा लिया।अफवाहों पर भी शिंकजा कसने को लेकर अधिकारियों ने कड़ी निगरानी की।अधिकारी लगातार क्षेत्र में चौकस रहे।
Jhanjharpur Lok Sabha Election| Madhubani News| भीषण बारिश आने से कुछ मतदान केंद्रों पर
बासोपट्टी बाजार सहित अन्य जगहों पर शाम करीब 5 बजे भीषण बारिश आने से कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम में बारिश होने के कारण खासकर महिला मतदाताओं को परेशानी हो रही थी।
Jhanjharpur Lok Sabha Election| Madhubani News| मतदान केंद्रों पर कुछ अस्त व्यस्त सा नजारा दिखा
हालांकि मतदान केंद्र परअधिकारियों के द्वारा सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी परंतु बारिश के वजह से शाम में मतदान केंद्रों पर कुछ अस्त व्यस्त सा नजारा दिखा। हालांकि मतदान कर्मी अपने अपने बूथ पर निर्धारित समय पर मौजूद थे।बारिश के बावजूद भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में मतदाताओं के इंतजार में कर्मी थे।शाम छह बजते ही कई मतदान केंद्र पर मतदान बंद हो गए।