back to top
12 फ़रवरी, 2024
spot_img

Madhubani के साहरघाट के कपड़ा व्यापारी के घर भीषण डकैती का पर्दाफाश, अंतरजिला समेत नेपाल के 10 अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल दुकानदार निकला मास्टरमाइंड

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। साहरघाट बाजार के कपड़ा व्यवसायी राजकुमार गामी के घर हुए भीषण डकैती कांड का मधुबनी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में दस अंतरजिला समेत विदेशी नेपाल गिरोह के अपराधियों को दबोचते हुए बड़ी कामयाबी पाई है।

इसमें मुख्य लाइनर एक मोबाइल दुकानदारप प्पू कुमार था जिसकी साहरघाट में मोबाइल दुकान है। वहीं से वह राजकुमार गामी की रेकी करते हुए वारदात को अंजाम दिया था।

जानकारी के अनुसार गत आठ अक्टूबर को साहरघाट में कपड़ा व्यवसायी राजकुमार गामी के घर भीषण डकैती कांड की वारदात को अपराधियों ने अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी।अब स्थानीय पुलिस ने भीषण डकैती कांड का उद्भेदन करते हुए दस अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डकैती के बाद से मधुबनी के पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक एसआईटी की टीम बनाई। इस टीम ने शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए महज दस दिनों में उद्भेदन कर लिया है।

यह जानकारी देते हुए एसपी सुशील कुमार ने आज प्रेसवार्ता में बताया कि, घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने पप्पू कुमार के घर से लूटे हुए चार चांदी का सिक्का, तीन चांदी का हनुमानी, दह चांदी का अंगूठी बरामद किया है। सभी के पास से बारह मोबाइल भी बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि घटना में शामिल गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशहर निवासी स्व. ज्ञानी साह का पुत्र चंद्रनारायण साह, मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगौर निवासी दिनेश साह का पुत्र पप्पू कुमार, सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना अंतर्गत ओलीपुर निवासी सुखदेव राय का पुत्र मनोज कुमार यादव, शिवहर

जिले के तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपौली निवासी स्व. रूपनारायण सिंह का पुत्र राजीव कुमार सिंह, सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना अंतर्गत गढ़वा निवासी उलायत अंसारी का पुत्र अकबर अंसारी, शिवहर जिला के श्यामपुर थाना अंतर्गत लालगढ़ निवासी इंद्रदेव साह का पुत्र अरुण कुमार साह, शिवहर जिला के पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत हरकरवा निवासी

तस्लीम मंसूरी का पुत्र मो. मुमताज, शिवहर जिला अंतर्गत श्यामपुर थाना के लालगढ़ जोगिया निवासी बैजनाथ राउत का पुत्र शैलेंद्र राउत, सीतामढ़ी जिला के रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर भवदीपुर निवासी दिनेश साह का पुत्र राहुल साह, मुजफ्फरपुर जिला के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजफ्फरपुर निवासी छटहु खलीफा का पुत्र रौशन खलीफा के रूप में हुई है।

 एसपी सुशील कुमार ने कहा कि आरोपी चंद्रनारायण साह का साला पप्पू कुमार साहरघाट में मोबाइल दुकान चलाता है। लगातार राजकुमार गामी का रेकी कर रहा था। योजना बनाकर नेपाल समेत बिहार के कई हिस्सों के डकैतों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया।

घटना के बाद बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। तकनीकी शेल की मदद से पुलिस सभी घटना में शामिल होने की पुष्टि कर कांड का उद्भेदन किया है। इन आरोपियों में मधवापुर में दो, साहरघाट में एक और लौकही में एक डकैती कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani की 230 ग्रामीण पथ, 412 करोड़, March में टेंडर, Rajnagar, Pandaul, Khajoli, Rahika और Kaluahi की बल्ले-बल्ले, दौड़ेंगी ही नहीं, 5 सालों तक चमकेंगी भी जनाब
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें