मुख्य बातें: जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान सीतामढ़ी निवासी की मौत, परिजनों और जनसेवकों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप,अस्पताल के डीएस डॉ. रोनित ने बताया कि मरीज सुबह छाती में दर्द की शिकायत लेकर भर्ती हुआ था,मौत हार्ट अटैक से हो गयी है
जयनगर, मधुबनी देशज टाइम्स। जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में एक रोगी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक की पहचान सीतामढ़ी के डूमरा निवासी विनोद दास के रूप में की गई।
परिजनों के अनुसार विनोद दास बुखार से पीड़ित था। वो अपना इलाज करवाने अनुमंडलीय अस्पताल आया था, जहां अस्पताल परिसर में पेशाब करने के दौरान शौचालय में गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
इस मामले में परिजनों ने अस्पताल में ठीक से इलाज न होने का आरोप लगाया। वहीं इस संबंध में अस्पताल के डीएस डॉ. रोनित ने बताया कि मरीज सुबह छाती में दर्द की शिकायत लेकर भर्ती हुआ था।
इसको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था। पर परिजन के इंतजार में तबतक उपचार किया जा रहा था। उसकी मौत हार्ट अटैक से हो गयी है। इधर, माकपा के शशिभूषण प्रसाद व रामजी यादव ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि मरीज को बुखार लग रहा था। जिसे, सुबह में ही भर्ती कराया गया था ।अस्पताल के अन्दर इलाज के दौरान मरीज बाथरूम गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।
जब मरीज की छानबीन की गई तो कोई अंजान व्यक्ति बाथरूम गया तो एक युवक को मृत देख आवाज लगाया तो उसे उठा कर ऑक्सीजन लगा दिया गया। माकपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि घटना के समय अस्पताल में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे। जो जांच का विषय है।