मुजफ्फरपुर,देशज न्यूज। मुजफ्फरपुर में बुधवार को दिन-दहाड़े ताबड़तोड़ दो वारदातों से पूरा इलाका सहम गया। अपराधियों ने रवि ट्रेडर्स से 32 हजार व मोबाइल, वहीं नीतू इंडेन ग्रामीण वितरक के ऑफिस 1.97 लाख लूटते, स्टाफ की जेब से भी रुपए लूटते, ऑफिस का लैपटॉप लेकर निकल भागे। दोनों घटना तीन से चार बजे ही हैं। वारदात के साथ अपराधियों ने कर्मियों की जमकर पिटाई भी कर दी।
जानकारी के अनुसार, सकरा थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। सुस्ता गांव स्थित रवि ट्रेडर्स के मालिक चित्तरंजन ठाकुर से 32 हजार व मोबाइल लूट लिया।
पीड़ित ने बताया कि दुकान पर मंशी व दो कंपनी के लोग बैठे थे। तभी दो बाइक पर सवार छह लोग पहुंचे और दुकान पर आते ही सभी का मोबाइल तथा गल्ले से 32 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। घटना 3.30 बजे की बताई गई है।(about two lakh rupee and laptop robbed from gas agency in Sakra of muzaffarpur)
अपराधियों के जाने के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस जबतक मारकन पहंचती, अपराधियों ने मथुरापुर गैस एंजेसी (नीतू इंडेन ग्रामीण वितरक के ऑफिस) पर पहुंचकर सबसे पहले ऑफिस स्टाफ दीप कुमार दीप, अवनीत कुमार, गौरव कुमार, रौशन राज को कब्जे में लेकर सभी का मोबाइल ले लिया। सभी को ऑफिस में ले जाकर पिटाई की।
फिर गाली गलौज करते हुए कैश की मांग की। 1.97 लाख रुपये के अलावा सभी स्टाफ की जेब से भी रुपये लूट लिया। ऑफिस का लैपटॉप भी ले लिया। घटना 4 बजे की बताई गई है।(about two lakh rupee and laptop robbed from gas agency in Sakra of muzaffarpur)
गैस एजेंसी के मालिक संजय पासवान ने बताया, अपराधियों ने घटना को जल्दीबाजी में अंजाम दिया। फरार हो गए। घटना की सूचना पर ग्रामीण दौड़े, लेकिन अपराधी भाग चुके थे। घटना की सूचना देने के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।(about two lakh rupee and laptop robbed from gas agency in Sakra of muzaffarpur)