Madhubani News| Benipatti News| सकरी में इलाज कराने आए Sitamarhi के परिवार के साथ भीषण हादसा हो गया है। जहां, दीवार से टकराई कार में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, परिवार के अन्य चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा, बेनीपट्टी के उगना चौक पर हुआ। जहां, अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई कार में एक व्यक्ति की मौत, चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
Madhubani News| Benipatti News|उगना संसार चौक पर भीषण हादसा
बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के उगना/संसार चौक पर रविवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। अनियंत्रित कार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है़। वहीं कार में सवार सभी चारों लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
Madhubani News| Benipatti News|सीतामढ़ी के भैरव गांव के रहने वाले हैं लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिला सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के भैरव गांव निवासी सोनू कुमार 27 वर्ष अपने पिता जयभद्र झा 65 वर्ष का सकरी के एक निजी अस्पताल में इलाज करवाने के बाद अपनी मां इंदिरा देवी 60 वर्ष तथा अपने भगिना प्रखर कुमार उर्फ किशन 15 वर्ष के साथ कार से सकरी से मधुबनी-बेनीपट्टी-पुपरी स्टेट हाइवें-52 होते हुए घर जा रहे थे।
Madhubani News| Benipatti News| अचानक एक व्यक्ति सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में
बताया जा रहा है कि इसी दौरान उगना चौक के समीप अचानक एक व्यक्ति कार के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर चौक पर रहे दीवार, जिसपर भगवान शिव की प्रतिमा उकेरी हुई है़ उससे जा टकराई। कार जब दीवार से टकराई उस दौरान उगना चौक निवासी कुसे मल्लिक 60 वर्ष चपेट में आ गए।
Madhubani News| Benipatti News| कार के अगले भाग के परखचे उड़ गए
टक्कर इतना जोरदार था की कार के अगले भाग के परखचे उड़ गए। दीवार से कार की टकराने की आवाज पर स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी। साथ ही एंबुलेंस की मदद से स्थानीय और कार सवार सभी घायलों को इलाज के लिए बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।
Madhubani News| Benipatti News| दरभंगा में इलाज के दौरान कुसे मल्लिक की मौत
जहां गंभीर रूप से घायल कुसे मल्लिक की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया। जहां दरभंगा में इलाज के दौरान कुसे मल्लिक की मौत हो गई। दरभंगा अस्पताल में चिकित्सक की ओर से मृत्यु की पुष्टि के बाद मृतक के परिजन शव लेकर रात में ही बेनीपट्टी थाना पर पहुंच गए। जहां थाना पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया।
Madhubani News| Benipatti News| लोगों का फूटा गुस्सा, जमकर काटा बवाल
उधर, सोमवार की सुबह आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। कूछ काल के लिए सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए छटपटाते दिखे। वहीं दुर्घटना में घायल कार सवार चारों लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।