
Madhubani News | Jhanjharpur News | गर्मी दरवाजे पर है…ऐसे में जल संकट की आहट शुरू है। तय है, चापाकल खराब होंगे या उन्हें मरम्मति की जरूरत पड़ेगी तो..अपने मोबाइल में सेव कर लीजिए ये दो नंबर…जहां डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर एडीएम ने चापाकल मरम्मत दल को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। साथ ही, दो मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।
Madhubani News | Jhanjharpur News | चापाकल मरम्मत या पेयजल की समस्या हो तो करें ये दो नंबरों पर कॉल
चापाकल मरम्मत एवं पेयजल की समस्या को लेकर लोक स्वास्थ्य प्रमंडल व लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल झंझारपुर ने दो दूरभाष नंबर जारी किए हैं। इसमें एक मधुबनी 06276-296190 दूसरा झंझारपुर 06276-222280 का है।
Madhubani News | Jhanjharpur News | चापाकल मरम्मत दल को किया अधिकारियों ने रवाना
जानकारी के अनुसार,डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने को लेकर शनिवार को चापाकल मरम्मति दल को अपर समाहर्त्ता शैलेश कुमार एवं लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी एवं झंझारपुर के कार्यपालक अभियंताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
Madhubani News | Jhanjharpur News | दल में चापाकल मिस्त्री और खलासी के साथ मरम्मत के सभी आवश्यक उपकरण भी हैं
सभी मरम्मति दल में चापाकल मिस्त्री एवं खलासी के साथ मरम्मति के आवश्यक उपकरण भी हैं। गौरतलब हो कि जिले में कुल 45,554 अदद चापाकल हैं, जिसमें अब तक के सर्वे के अनुसार 1486 अदद चापाकल खराब हैं, जिसे जिलाधिकारी द्वारा अविलम्ब मरम्मति दल द्वारा मरम्मति कराने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि गर्मी के मौसम में कहीं भी पेयजल की समस्या न हो।
Madhubani News | Jhanjharpur News | कोई भी शिकायत हो तो इन नंबरों पर तुरंत करें संपर्क
चापाकल मरम्मति कार्य से संबंधित कोई भी शिकायत प्रमण्डल अन्तर्गत स्थापित कंट्रोल रूम से किया जा सकता है। लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी का दूरभाष सं-06276-296190 एवं लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, झंझारपुर का दूरभाष संख्या-06276-222280 है।