नालंदा से एक शर्मनाक खबर आ रही है यहां वकील और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जंग स्थल बना बिहारशरीफ सदर अस्पताल जहां एक दूसरे पर टूट पड़े सिपाही और वकील की करतूत से हर कोई शर्मसार हो गया। मामला शराब मामले (advocate and police constable fight in sadar hospital in liquor case) से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में वकील और सिपाही के बीच भिड़ंत हो गयी। दोनों एक दूसरे पर टूट पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कानून के दो रखवालों की आपसी भिड़ंत का गवाह बना हुआ है।
सदर अस्पताल कैंपस में ही पुलिस और वकील में हाथापाई होने लगी। वकील और पुलिसकर्मी की इस भिड़ंत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों एक दूसरे से मारपीट करने लगे। लोग दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार,सदर अस्पताल परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब उत्पाद विभाग के एक पुलिसकर्मी और वकील आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई।
पुलिस ने वकील पर बेल्ट से पिटाई करने का आरोप लगाया तो दूसरी ओर पुलिसकर्मी पर वकील ने कॉलर पकड़ने का आरोप लगाया। इस बीच कहासुनी शुरू हुई और दोनों भिड़ गए।
जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम ने नूरसराय थाना इलाके के अंधना गांव से शराब के मामले में एक किशोर को पकड़कर थाना लेकर गई। मगर, बाल सुधार गृह भेजने से पहले किशोर की मेडिकल जांच करानी थी इसलिए उसे सदर अस्पताल लाया गया।
वकील के अनुसार उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद उसे किशोर के साथ मेडिकल जांच के समय साथ रहने के लिए आदेश दिया गया था। वकील जितेंद्र कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने किशोर की पिटाई की। यह बात कोर्ट में आने के बाद खुला। मेडिकल जांच के समय उत्पाद विभाग की पुलिस अपने मोबाइल में फोटो खींची थी। मना करने पर उनका कॉलर पकड़ लिया तब विवाद बढ़ गया।
वहीं, उत्पाद विभाग के दारोगा अंजनी कुमार ने बताया कि मेडिकल जांच के लिए किशोर को कोर्ट के आदेश के बाद सदर अस्पताल भेजा गया था। जांच के समय वकील ने डिस्टर्ब किया। सदर अस्पताल में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और पुलिस की वर्दी को फाड़ दिया गया है। बेल्ट से पिटाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है।