back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar News | IG Pankaj Kumar Darad की अगुवाई में India-Nepal में Friendship Relations होंगे और प्रगाढ़, दोनों देशों में Agreement

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News | IG Pankaj Kumar Darad की अगुवाई में India और Nepal में बनी Friendship Relations प्रगाढ़ करने की सहमति जहां पटना से बड़ी खबर है। महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, ससीब पंकज कुमार दराद, की अध्यक्षता में सशस्त्र सीमा बल व सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल के मध्य समन्वय बैठक 21वीं वाहिनी ससीब बगहा में बुधवार को हुई है।


Bihar News | दोनों देशों की रणनीति तैयार

इस बैठक के माध्यम से भारत–नेपाल में मैत्री संबंध को प्रगाढ़ करने के लिए सहमति जताई गई। साथ ही आम चुनाव-2024 के मद्देनजर ज्वाइंट पेट्रोलिंग, शराब तस्करी, सीमा पर अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर, स्वापक पदार्थ की तस्करी पर रोकथाम, वन्य जीव व वन्य उत्पाद और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए, मानव तस्करी को रोकने के लिए दोनों देशों के तरफ से रणनीति तैयार करते हुए चर्चा की गई।


Bihar News | दोनों देशों के अधिकारियों ने बताया

सीमा पर अपराधियों को रोकने के लिए आसूचना साझा कर आदान प्रदान करने तथा कोई भी गिरफ्तार व्यक्ति के संज्ञान में आते ही तुरंत उसकी संयुक्त पूछताछ करने तथा कार्यवाही करने पर सहमति व्यक्त की गई। इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने बताया कि सदियों पुरानी भारत-नेपाल की संस्कृति को और प्रगाढ़ किया जाएगा। और आपसी सहयोग और तालमेल बनाए रखेंगे ताकि सीमा की सुरक्षा सुदृढ़ ढंग से किया जा सके।


Bihar News | ये वरिष्ठ अधिकारी थे मौजूद

बैठक में सशस्त्र सीमा बल की ओर से से पंकज कुमार दराद महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय,पटना, दीपक कुमार,उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, मुजफ्फरपुर, राजेश टिक्कू,उप महानिरीक्षक,क्षेत्रक मुख्यालय, पूर्णिया, सुरेश सुब्रमण्यम,उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, बेतिया सहित कुल 17 वाहिनी के कमांडेंट व अन्य अधिकारीगण ने भाग लिया।


Bihar News | सिस्टर एजेंसी भी मौजूद

वहीं, इस बैठक में सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल की ओर से गणेश थाड़ा मगर, डीआईजी, ब्रिगेड-3 गढ़ीमाई, चितवन, कालिदास धौबाजी,डीआईजी, ब्रिगेड-4,कास्की ,अंजनी कुमार पोखरेल,डीआईजी, ब्रिगेड-1, सुनसरी, दीपेंद्र शाह,डीआईजी, ब्रिगेड-2 महोतरी सहित कुल 23 अन्य अधिकारीगण (एसपी व बटालियन कमांडर) ने भाग लिया। इस क्रम में 02/04/24 को 21वीं वाहिनी के प्रांगण में संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें दोनों देशों के प्रतिभागियों के साथ स्थानीय प्रशासन व अन्य सिस्टर एजेंसी ने भाग लिया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -