Darbhanga Politics | Lok Sabha Elections 24 | Ali Ashraf Fatmi ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने JDU से इस्तीफा दे दिया है…| तो क्या? Darbhanga या Madhubani लोकसभा में लालटेन को करेंगे ऑन, यही सवाल है जिसके जवाब का हर दरभंगा और मधुबनी के लोगों को इंतजार है जहां!
Ali Ashraf Fatmi News | Ali Ashraf Fatmi ने JDU से इस्तीफा देकर
Ali Ashraf Fatmi ने JDU से इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले बड़ा झटका दिया है। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मो. अली अशरफ फातमी (Ali Ashraf Fatmi) ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जदयू राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी छोड़ने के बाद अभी संकेत नहीं दिए हैं कि वह राजद में जाएंगें या क्या करेंगे। वैसे,
Ali Ashraf Fatmi News | जनता दल यूनाइटेड की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है
जदयू नेता राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अली असरफ फातमी ने जनता दल यूनाइटेड की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके राजद में शामिल होने की चर्चा कई दिनों से चल रही है। श्री फातमी ने अपने इस्तीफे में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा है कि वे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने आज जनता दल यू के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
Ali Ashraf Fatmi News | सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं
श्री फातमी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा कि मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
Ali Ashraf Fatmi News | फातमी दरभंगा से जनता दल व राजद से चार बार सांसद रह चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, श्री फातमी दरभंगा से जनता दल व राजद से चार बार सांसद रह चुके हैं। इतना ही नही राजद से जितने के बाद उन्हें शिक्षा राज्य मंत्री भी बनाया गया था। पिछले लोकसभा चुनाव में राजद की ओर से उन्हें टिकट नही मिलने से नाराज होकर उन्होंने जदयू की सदस्यता ले ली थी। जानकारी के अनुसार श्री फातमी 21 मार्च को राजद की सदस्यता ग्रहण कर सकते है। चर्चा की राजद उन्हें मधुबनी टिकट देकर चुनाव लड़वाना चाहती है।
Ali Ashraf Fatmi News | 1991 लोकसभा चुनाव में फातमी जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन इसके बाद
1991 के लोकसभा के चुनाव में अली अशरफ फातमी जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते थे। लेकिन इसके बाद 1996 और 1998 में जनता दल का बदलकर राजद हो गया। लेकिन अली असरफ फातमी ने जीत बरकरार रखा। लेकिन के लोकसभा चुनाव 1999 में भाजपा के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद भाजपा की टिकट से चुनाव जीतकर दरभंगा के सांसद पहली बार बने और इस बार अली असरफ फातमी को हार का सामना करना पड़ा।
Ali Ashraf Fatmi News | लेकिन 2004 और 2009 में हुए लोकसभा के चुनाव फिर राजद के टिकट पर
लेकिन 2004 और 2009 में हुए लोकसभा के चुनाव फिर राजद के टिकट पर अली असरफ फातमी चुनाव जीत गए। चुनाव जीतने के बाद उन्हें इस बार केंद्र की सरकार में उन्हें केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री बनाया गया था। लेकिन 2014 के लोकसभा के चुनाव राजद ने फातमी को बेटिकट कर दिया जिससे नाराज होकर वे पहले मधुबनी लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा उसके बाद उन्होंने जदयू की सदस्यता ग्रहण की जहाँ उन्हें राष्ट्रीय महासचिव तो बना दिया गया था लेकिन उन्हें पार्टी में कोई उचित स्थान नही मिल पा रहा था।