बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर हो सकता है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नीतीश कुमार और जदयू के लिए बीजेपी का दरवाजा अभी बंद नहीं (Amit Shah said, door is open for Nitish in BJP) हुआ है।
Amit Shah On Nitish | नीतीश अगर प्रस्ताव देंगे तो बीजेपी विचार करेंगी
अमित शाह ने कहा कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में वापस आने का प्रस्ताव देते हैं तो बीजेपी उस पर विचार करेगी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अमित शाह के इस बयान से 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार पलटी मार सकते हैं और एनडीए में वापस लौट सकते हैं। अब देखना यह होगा कि आगे बिहार की सियासत में क्या मोड़ आता है।
नीतीश कुमार के लिए फिलहाल बीजेपी का दरवाजा खुला हुआ है। अगर कोई प्रस्ताव नीतीश कुमार बीजेपी को देंगे तो बीजेपी उस पर विचार करेगी। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, दरअसल, पत्रिका समूह से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी का प्रस्ताव होगा तो विचार किया जाएगा।
Amit Shah On Nitish | कोई लुक्रेटिव कोई नेगोशिएबल कोई बढ़िया प्रस्ताव दें तो…
अमित शाह के इस जवाब के बाद साफ हो गया कि नीतीश कुमार के लिए अभी बीजेपी का दरवाजा बंद नहीं हुआ और अगर कोई लुक्रेटिव कोई नेगोशिएबल कोई बढ़िया प्रस्ताव नीतीश कुमार बीजेपी को देते हैं बात बनती है तो नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा
Amit Shah On Nitish | चर्चाओं का बाजार गरम
चुनाव से पहले पलटी भी मार सकते हैं और नीतीश के पलटी मारते ही 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर हो जाएगा बता दें कि चर्चाओं का बाजार गर्म है कि नीतीश कुमार यूटर्न ले सकते हैं।
Amit Shah On Nitish | खरमास के बाद खेल होने का दावा, कहीं हो ना जाए सच
खरमास के बाद खेल होने का दावा कई लोग कर रहे हैं राजनीतिक विश्लेषक ऐसी बातें कह रहे हैं और इन सब के बीच जेडीयू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से ललन सिंह की छुट्टी भी कर दी है। नीतीश कुमार खुद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं।
Amit Shah On Nitish | अमित शाह के इस बयान के बाद
साथ ही नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में संयोजक बनने से भी इंकार कर दिया है। उनके संयोजक बनने की संभावना भी खत्म हो गई है, क्योंकि खरगे अब इंडिया गठबंधन के संयोजक हैं। ऐसे में अमित शाह के इस बयान के बाद एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Amit Shah On Nitish | राजनीति को समझने की जरूरत है…
जब भी नीतीश कुमार के यूटर्न लेने की बात आती है तो बीजेपी के प्रदेश के नेतागण यह कहना शुरू कर देते हैं कि नीतीश के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद है लेकिन राजनीति को समझने की जरूरत है।