सीतामढ़ी से बड़ी खबर है, जहां शराब की रोकथाम के लिए बैरिकेटिंग कर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही पुलिस के जवानों पर स्कॉर्पियो मौत बन कर बरपी। इस घटना में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य जख्मी हैं। घटना जिले के सीतामढ़ी सोनबरसा पथ एनएच 77 के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भूतही ओपी के समीप की है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, बथनाहा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-77 पर हैदरा मिल के निकट ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान सोनबरसा के जमुआहा वार्ड नम्बर एक बनरझुला निवासी जीतू साह को आज अहले सुबह एक स्कार्पियो ने कुचल दिया। इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
जानकारी के अनुसार, जिले में उत्पाद विभाग की ओर से शराबबंदी को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की ओर से हैदरा मिल के समीप चेक पोस्ट लगा कर जांच की जाती है, जहां चार जवानों की ड्यूटी लगायी गयी थी।
थाना पुलिस की ओर से शराब तस्करी के रोकथाम के लिए सोनबरसा बॉर्डर इलाके से आने वाले गाड़ियों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान सोनबरसा की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने सड़क पर रखे बैरिकेटर को तोड़ते हुए भागने लगा। भागने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। और पास में खड़े एक होमगार्ड जवान को रौंदते हुए भाग निकली।
सोनबरसा की ओर से आ रही तेज गति से एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया। जिससे एक जवान की मौत अस्पताल लाने के दौरान ही हो गयी जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए।
जख्मी बिंदा राय, शत्रुधन सिंह व अरुण कुमार ठाकुर का इलाज स्थनीय पीएचसी में चल रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से स्कार्पियो की जब्त कर लिया है। वहीं, ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बच्चे को इलाज के लिए सीतामढ़ी अस्पताल लाया जा रहा था। इसी दौरान यह घटना घटी है।