अरवल से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस की गाड़ी से कुचलकर बारा गांव के रहने वाले रजनीश कुमार की मौत हो गई। घटना कुर्था थाना क्षेत्र के मोतीपुर बाजार के पास तकिया गांव की है।
मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार,दो लोग साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से पुलिस की एक वैन आई और साइकिल सवाल एक शख्स को कुचल दिया। घटना के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद एक तरफ जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं, दूसरी और ग्रामीणों का आक्रोश भी चरम पर है। रजनीश के बड़े भाई ने कहा कि उसकेके दो बेटे हैं उन्हें अब सरकारी नौकरी दी जाए।
भाई ने कहा कि पुलिस ने मेरे भाई की जान ले ली लेकिन अब उसके दो बेटे ही परिवार का सहारा हैं। उन्हें मुआवजा नहीं बल्कि सरकारी नौकरी मिले। पूरे इलाके में घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है।