मई,18,2024
spot_img

Bihar News| Araria News| Muzaffarpur News| चुनाव ड्यूटी कराने Araria आए एक और Muzaffarpur के जवान की मौत

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News| Araria News| Muzaffarpur News| अररिया लोकसभा चुनाव कराने आए मुजफ्फरपुर के एक और जवान की मौत हो गई है। रौशन कुमार मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले थे। वहीं पदस्थापित थे। होमगार्ड जवान रौशन कुमार किशनगंज में चुनाव कराने के बाद अररिया चुनावी ड्यूटी पर आए थे। जहां, सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई है।

Bihar News| Muzaffarpur News| Araria News| अजीब इत्तेफाक, अब तक किशनगंज से अररिया चुनाव कराने आए रौशन कुमार समेत दो जवानों की मौत

जानकारी के अनुसार, अजीब इत्तेफाक है। अब तक किशनगंज से अररिया चुनाव कराने आए रौशन कुमार को मिलाकर कुल तीन होमगार्ड के जवानों की मौत हो चुकी है। इसमें, होमगार्ड जवान सुधीर कुमार सिंह जो मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थे। वह, सरैया थाना क्षेत्र के पुलवारा गांव के रहने वाले थे। होमगार्ड जवान सुधीर कुमार सिंह किशनगंज में चुनाव कराने के बाद अररिया चुनावी ड्यूटी पर आए थे। जहां, हार्ट अटैक से उनकी मौत दो दिनों पहले हो गई। इससे पहले होमगार्ड सुधीर किशनगंज में दूसरे चरण का चुनाव कराने गए थे। वहीं से वह लौटे थे।

Bihar News| Muzaffarpur News| Araria News| किशनगंज में चुनावी ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान रामजी प्रसाद की भी हो चुकी है मौत

इसके अलावे, इससे पहले भी गुरुवार, 25 अप्रैल को किशनगंज में चुनावी ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड जवान प्रभूबिघा नालंदा के रहने वाले रामजी प्रसाद की मौत भी हार्ट अटैक से हो चुकी है। उनकी भी चुनावी ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी। वह भी किशनगंज चुनाव कराने आए थे, जहां उनकी मौत हो गई। रामजी प्रसाद नालंदा गृह रक्षक वाहिनी के गृह रक्षक थे।

यह भी पढ़ें:  Samastipur Crime News| Bihar News| समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, स्मैक और लुटेरा गैंग का खुलासा, 5 अपराधी हथियार, बाइक, मोबाइल, स्मैक, कैश के साथ गिरफ्तार

Bihar News| Muzaffarpur News| Araria News| सड़क हादसे में मौत

ताजा मामला,अररिया के कुर्साकांटा प्रखंड के रहटमीना पंचायत सरकार भवन में रह रहे होमगार्ड जवान रौशन कुमार का है जिनका आज सड़क हादसे में मौत हो गई है।सड़क हादसे में जख्मी होने के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Bihar News| Muzaffarpur News| Araria News| मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले थे जवान रौशन कुमार

मृतक होमगार्ड का जवान रौशन कुमार मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले थे। दूसरे चरण में किशनगंज में चुनाव संपन्न कराने के बाद अररिया आए थे। यहां होने वाले तीसरे चरण के मतदान उनपर सुरक्षा की जबावदेही थी। मृत होमगार्ड जवान सैन्य संख्या 233244 मुजफ्फरपुर जिले में पदस्थापित थे।

यह भी पढ़ें:  Purnia News| Bihar News| CSP संचालक को 4 अपराधियों ने घेरा, 5 लाख लूटे, सीने में उतार दी 15 गोलियां, मौत पर बवाल

Bihar News| Muzaffarpur News| Araria News| पार्थिक शरीर को पुलिस लाइन लाया गया

होमगार्ड के जवान के मौत के बाद उनके पार्थिक शरीर को पुलिस लाइन लाया गया। जहां होमगार्ड के समादेष्टा ममता कुमारी सहित जवानों और अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। समादेष्टा ममता कुमारी ने मामले की जानकारी लेते हुए अंतिम संस्कार के लिए तत्काल पंद्रह हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।जिला प्रशासन ने मृतक के परिजन को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Bisfi News| घर के पास नशा करने से रोका तो...लाठी-डंडे से पीटा...खून-खराब हो गया Hi-Tech

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें