Parle G Rumors In Bihar: पार्ले-जी नहीं खाया तो बेटों के साथ होगी अनहोनी…जी हां, Bihar से यह चौंकाने वाली चटपटी News आ रही है सीतामढ़ी के शिवहर से।
जहां रातों रात यह अफवाह फैली, ‘सभी बेटों को खाना है पार्ले जी बिस्किट, वरना होगी अनहोनी…’। शिवहर में फैली अफवाह से दुकानों पर इतनी भीड़ जुटी कि रातों रात पूरा स्टॉक खतम हो गया।
जानकारी के अनुसार, शिवहर और सीतामढ़ी जिले में सोशल मीडिया के जरिए ऐसी अफवाह फैली कि देखते ही देखते पार्ले जी बिस्किट जिले की कई दुकानों से गायब हो गया। दरअसल जितिया पर्व से जोड़कर रात में एक अफवाह तेजी से फैली, कहा गया कि घर में जितने भी बेटे हैं उन सभी को पार्ले जी बिस्किट खाना है, अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके
साथ अनहोनी हो सकती है। दुकानदारों की मानें तो सीतामढ़ी ही नहीं आसपास कुछ अन्य जिलों में भी अफवाह के कारण पार्ले-जी की बिक्री बढ़ गई है। मांग को देखते हुए दुकानदार भी स्टॉक में पार्ले-जी मंगवा रहे हैं। अभी भी लोग यही मान रहे हैं कि पार्ले-जी न खाने वाले बेटों के साथ अनहोनी हो सकती है।
जितिया पर्व बेटों की दीर्घायु के लिए मनाया जाता है। माताएं इस दिन बेटों की लंबी उम्र, सुखमयी जीवन व आरोग्य बने रहने के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन सीतामढ़ी जिले में अफवाह फैल गई कि पार्ले-जी बिस्किट न खाने वाले बेटों के साथ अनहोनी हो रही है। देखते ही देखते पूरा जिला इस अफवाह का शिकार हो गया और दुकानों के आगे लाइनें लग गईं।
हालत यह हुई कि दुकानों पर पार्ले-जी बिस्किट का स्टॉक तक खत्म हो गया। यह अफवाह सीतामढ़ी के बैरगनिया, ढेंग, नानपुर, डुमरा, बाजपट्टी समेत कई इलाकों में फैल गई।