Muzaffarpur News | Katra News | जजुआर में एरिया डोमिनेशन, संदिग्ध गतिविधियों पर निगहबानी के साथ इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया। शनिवार केा पुलिस प्रशासन की तैयारी खास दिखी जब लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च पूरे इलाके में निकालते हुए लोगों को शांति का संदेश दिया।
Muzaffarpur News | Katra News | एरिया डोमिनेशन, अवैध आग्नेयास्त्र, शराब तस्करों पर खासी नजर
मुजफ्फरपुर में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के जजुआर थाना क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन, अवैध आग्नेयास्त्र, शराब तस्करों के विरुद्ध फ्लैग मार्च निकाला गया.
Muzaffarpur News | Katra News | चला सर्च ऑपरेशन
पुलिस के प्रति विश्वास जगाने का प्रयास : इस दौरान अर्धसैनिक बलों के संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन सह फ्लैग मार्च एवं आमजनों में पुलिस के प्रति विश्वास जताने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस पदाधिकारी की ओर से जजुआर थाना क्षेत्र में पूरा फ्लैग मार्च किया गया अन्य सहित विभिन्न गांव में भ्रमण किया गया.
Muzaffarpur News | Katra News | जजुआर थाना अध्यक्ष रमण राज के साथ शामिल थे बिहार पुलिस के जवान
फ्लैग मार्च में ये थे शामिल: फ्लैग मार्च में जजुआर थाना अध्यक्ष रमण राज सहित बिहार पुलिस के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च के दौरान इलाके के लोगों से बातचीत भी की गयी. किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर पुलिस को सूचित करने को कहा गया.
Muzaffarpur News | Katra News | जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर
पुलिस चला रही अभियानः बता दें कि पुलिस प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव हो सके इसके लिए फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पुलिस जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखे हुए है।