बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। अरेर थाना क्षेत्र के जरैल सेरहा पाखड़ चौक के निकट दो दुकानों में अज्ञात उपद्रवियों द्वारा आग लगा दिये जाने का मामला सामने आया है। घटना में दोनों दुकानों के लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
प्राप्त जानकारी के अनुसार जरैल सेरहा पाखड़ चौक के निकट जरैल के संजय पासवान किराना व जेनरल स्टोर्स का दुकान करते हैं। मंगलवार की रात अज्ञात उपद्रवियों की ओर से दुकान में आग लगा दिया गया, जहां दुकान में रहे चावल, दाल, फ्रीज सहित लाखों की संपति जलकर राख हो गयी। घटना में पांच लाख रुपए मूल्य की संपति जलने की बात दुकानदार द्वारा बतायी गयी है।
इसके अलावे इसी चौक पर रघेपुरा गांव के सरोज पासवान के मोटरसाइकिल गैरेज में भी अज्ञात उपद्रवियों की ओर आग लगा दी गयी। इसमें हवा की टंकी, जरनेटर, टायर और टयूब जलकर राख हो गए। घटना में 10 लाख की संपत्ति जलने की बात दुकानदार की ओर से कही जा रही है। इस संबंध में अरेर के प्रभारी एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।