back to top
⮜ शहर चुनें
जनवरी, 1, 2026

बैंक खुलते ही पंजाब नेशनल बैंक में घुसे 5 अपराधियों का तांडव, PNB से 12.40 लाख की लूट, कर्मियों को बनाया बंधक, रॉड से पीटा, फायरिंग

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

रवल जिले से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां तेलपा ओपी अंतर्गत बेलखारा बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से शुक्रवार को बाइक पर आए पांच लुटेरों ने हथियार के बल पर 12.40 लाख से ज्यादा की रकम लूट ली है।

- Advertisement -

बताया गया है कि बैंक खुलते ही करीब 11 बजे बाइक सवार अपराधियों ने बैंक लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि 12 लाख से ऊपर की राशि लुटेरे लेकर भागने में सफल हो गए हैं। पढ़िए पूरी खबर

- Advertisement -

शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे बैंक खुलते ही बाइक सवार हथियारबंद पांच बदमाश बैंक में घुसे। हथियार के बल पर बैंक के मैनेजर मिन्टू कुमार सहित अन्य कर्मियों को बंधक लिया। इसके बाद इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। बैंक के अनुसार अपराधियों ने करीब 12.40 लाख रुपये से ज्यादा की लूट की है। लुटरों के बैंक से निकलते ही कर्मी ने घंटी बजाई लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती लुटेरे फरार हो चुके थे।

- Advertisement -

लुटेरों ने बैंक खुलते ही यहां काम कर रहे कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। लुटेरों ने बार-बार उन्हें जान से मार देने की धमकी दी। लूट की घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक प्रबंधक मिंटू कुमार को रॉड से मारकर जख्मी कर दिया। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

अपराधी बाइक से आए थे। बैंक के भीतर सभी पांच अपराधी पहंचे और मारपीट शुरू कर दिया। सभी कर्मियों को पिस्टल की नोक पर पहले बंधक बना लिया। मैनेजर ने कुछ विरोध किया तो उनकी जमकर पिटाई की। मैनेजर घायल हैं। लूटेरों ने बैंक की सीसीटीवी का डीवीआर भी लूट लिया। इससे पहले सभी कर्मियों की मोबाइल भी छीन ली थी। भागते वक्त  हवाई फायरिंग भी किया।

घटना की सूचना पर अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी और एसडीपीओ रोशन कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और अपराधियों के भागने की दिशा में उनका पीछा भी किया, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी शहर तेलपा की ओर भागे हैं। घटना के बाद तीन थाने की पुलिस एवं डीएसपी रोशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और नाकेबंदी कर दी है।

बैंक कर्मियों ने बताया कि पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधी बैंक के अंदर घुसे। सभी ने एक साथ हथियार निकाल बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद लाकर रूम में ले जाकर लॉक खुलवाया। सारे रुपये निकाल कर साथ लाए एक एयर बैग में भर लिया। बैंक प्रबंधक ने लाकर की चाबी देने से मना किया तो पास रखे रॉड से उनकी जमकर पिटाई कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बैंक खुलते ही करीब 11 बजे बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक में दाखिल हुए थे। उनकी संख्या पांच बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही शहरतेलपा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 12 लाख से ऊपर की राशि लुटेरे लेकर भागने में सफल हो गए हैं।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

भारत में Electric Scooter की धूम: बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड!

Electric Scooter: अब हर सफर होगा आसान और किफायती, क्योंकि भारतीय टू-व्हीलर बाजार में...

दिसंबर 2025 में छप्परफाड़ GST Collection: अर्थव्यवस्था को मिली नई रफ्तार!

GST Collection: देश की आर्थिक स्थिति और कर नियमों के पालन को दर्शाता दिसंबर...

बोर्ड परीक्षा के लिए बेहतरीन Exam Preparation Tips: तनाव को करें बाय-बाय और पाएं सफलता

Exam Preparation Tips: परीक्षाओं का समय नजदीक आते ही विद्यार्थियों में तनाव बढ़ना स्वाभाविक...

Deepika Padukone: 2026 में इन बड़ी फिल्मों से पर्दे पर राज करेंगी दीपिका पादुकोण, देखें पूरी लिस्ट

Deepika Padukone News: बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद भले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें