मुख्य बातें: प्राथमिकी दर्ज, सरकारी काम में बाधा डालने, हमला कर घायल करने सहित अन्य धाराओं में 25 लोग पर मामला दर्ज, रविवार और सोमवार के मध्य रात्रि की है घटना, सोमवार को पूरे दिन पुलिस घटना पर डालती रही पर्दा
झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। आरोपी को गिरफ्तार करने गई रुद्रपुर और अंधराठाढ़ी थाना के पुलिस कर्मियों पर हरना गांव में लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।जानलेवा हमला में रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी समेत दो महिला पुलिस कांस्टेबल घायल हो गई। पुलिस पर गर्म पानी, तलवार और अन्य घातक हथियारों से हमला कर दिया।हमले में सूझबूझ से पुलिस टीम बाल बाल बची। घटना रविवार और सोमवार के मध्य रात्रि का बताया जाता है।
घायल पुलिस कर्मियों ने अंधराठाढ़ी के रेफरल अस्पताल में इलाज करवाई है। पुलिस टीम हरना गांव में मोहम्मद जब्बार के घर एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। एसएचओ आयशा कुमारी के आवेदन पर रुद्रपुर थाना में पुलिस कार्य में बाधा डालने, पुलिस टीम पर हमला करने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
एसएचओ ने इसकी पुष्टि की है। घटना के बाद सोमवार को पूरे दिन पुलिस इस घटना को छुपाती रही।पर्दा डालती रही। मीडिया के बार-बार पूछने पर भी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी। मंगलवार को एसएचओ ने प्राथमिकी दर्ज किए जाने और घटना होने की पुष्टि की है।
अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल के अभिलेख के अनुसार रुद्रपुर थाने की महिला सिपाही 25 वर्षीय रीता कुमारी एवं 32 वर्षीय पुष्पा कुमारी रविवार और सोमवार के मध्य रात्रि 1:40 वह 1:44 में भर्ती हुई। सोमवार की सुबह 7:40 पर रूद्रपुर एसएचओ 32 वर्षीय आयशा कुमारी भी अस्पताल में अपना इलाज कराई। एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि सुसंगत धारा में प्राथमिक की दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी तरफ हरना गांव के मो. जब्बार के पुत्र तौकीर ने बताया की मध्य रात्रि के समय रुद्रपुर और अंधराठाढ़ी की पुलिस टीम अचानक पहुंच गई। उनके साथ वरीय अधिकारी भी मौजूद थे। उन्हें गिरफ्तार कर ले जाने की बात कहने लगे।
उनसे सिर्फ इतना पूछा गया कि किस मामले में गिरफ्तार कर रहे हैं, गिरफ्तारी का वारंट दिखाइए। इसी बात पर पुलिस उग्र हो गई और घर की महिलाओं और मेरे साथ मारपीट की गई। इतना बुरी पीटा गया कि हम लोग दरभंगा में इलाजरत है। मारपीट कर पुलिस वापस लौट गई। वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की मांग की है।