मुख्य बातें: केजरीवाल हाई स्कूल के सामने देवेंद्र बाबू मार्केट कंपलेक्स के दुकान में चोरी का प्रयास, प्राथमिकी को लेकर थाना में दिया आवेदन
झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। नगर थाना क्षेत्र के केजरीवाल हाई स्कूल के सामने देवेंद्र बाबू मार्केट कॉम्प्लेक्स में स्थित चार दुकानों का चोरों ने ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। हालांकि चोरी का यह प्रयास असफल रहा।
कॉम्प्लेक्स में जनरल स्टोर संचालक सुरेंद्र नारायण झा ने सुरक्षा प्रदान करने व अज्ञात चोर पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। बताते चलें कि इस मार्केट कंपलेक्स में अमरेश ऑप्टिकल, ठाकुर ड्रग्स एजेंसी एवं पंकज सिंह का ऑफिस व ट्रांसपोर्ट अफिस भी है।
प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सभी के शटर में ताले पर हथौड़ा मारकर तोड़ने का प्रयास किया गया है। थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने कहा कि गश्ती पुलिस को उक्त जगह गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है।