औरंगाबाद में दो लोगों की फिर संदिग्ध मौत हो गई है। संदिग्ध क्या हुई शराब पीकर सोए दोनों सोए ही रह गए। मामला, जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज व सिंदुआरा गांव का है। बताया जाता है कि यहां संदिग्ध अवस्था में दो लोगों की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें : हमारे पास भी है बंद फव्वारा…सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ
घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मदनपुर थाना पुलिस के साथ-साथ उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया, सीओ अंजू सिंह व उत्पाद सब इंस्पेक्टर रूबी कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
एसपी कांतेश कुमार ने बताया कि डीएसपी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में गांव तथा आसपास में 10 टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही गांव में शराब बेचने वालों को पकड़ लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें : हमारे पास भी है बंद फव्वारा…सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ
परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक, शनिवार की शाम शराब पीकर दोनों सोये थे और सोये ही रह गये। रविवार की सुबह देर तक जब दोनों नहीं जगे तो परिजन उन्हें जगाने पहुंचे। जगाने पर पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है। मृतकों में झारखंड के फुसरो वार्ड 13 ब्लॉक कॉलाेनी का निवासी संजय दास (55) और मदनपुर थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गांव निवासी वर्षीय पिंटू चौधरी (30) शामिल है।
यह भी पढ़ें : हमारे पास भी है बंद फव्वारा…सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ
परिजनों का कहना है कि रात में शराब पीकर घर आए। फिर खाना खाकर टहलने लगे। पूछने पर बताया कि आंख में दर्द है और उनकी मौत हो गई। परिजन का कहना है, कहने को बिहार में शराब बंदी लागू है यहां तो खुलेआम गांव में ही कुछ लोग शराब बेचते हैं। उन पर क्यों नहीं कार्रवाई की जाती है। मौत के बाद पुलिस क्या करने आती है।
यह भी पढ़ें : हमारे पास भी है बंद फव्वारा…सच मानो तो मनोरंजन ठाकुर के साथ